Rabbit Fever: क्या है रैबिट फीवर, जिसने मचाया अमेरिका में आतंक, जानें इसके लक्षण और बचाव के टिप्स

Rabbit Fever Spreading In America In Hindi: अमेरिका में “रैबिट फीवर” प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह एक गंभीर बीमारी है। अगर समय रहते इसका उपचार न मिले, तो यह घातक साबित हो सकती है। हालांकि, इसके लक्षणों को समय रहते हचानकर और उचित सावधानियां अपनाकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।

What Is Rabbit Fever In Hindi

What Is Rabbit Fever In Hindi

Rabbit Fever Spreading In America In Hindi: हाल ही में अमेरिका में “रैबिट फीवर” नामक बीमारी ने व्यापक चिंता और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस बीमारी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, खासकर ग्रामीण और जंगल वाले इलाकों में। ऐसी जगहों पर लोग अक्सर जंगली जानवरों और कीड़ों के संपर्क में आते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब तक सैकड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। हाल के वर्षों में यह देखा गया है कि अमेरिका में रैबिट फीवर के मामलों में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देखा गया है। सेंटर फॉर 'डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के आकड़ों की मानें तो 2011 और 2022 के बीच अमेरिका में रैबिट फीवर के मामलों में 56 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह बीमारी उन लोगों के लिए और भी खतरनाक है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर कमजोर है। “रैबिट फीवर” का वैज्ञानिक नाम "टुलारेमिया" (Tularemia) है। यह एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जिसे अनदेखा करना घातक हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह बीमारी क्या है, इसके लक्षण, इससे बचने के आसान और प्रभावी उपाय।

रैबिट फीवर क्या है - What Is Rabbit Fever In Hindi

रैबिट फीवर एक संक्रामक बीमारी है, जो फ्रांसिसेला टुलारेंसिस (Francisella tularensis) नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बैक्टीरिया इंसानों और जानवरों, खासकर खरगोश, चूहे, और अन्य छोटे स्तनधारियों को संक्रमित करता है। यह बीमारी हवा, पानी, संक्रमित जानवरों या कीड़ों के काटने से फैल सकती है।

कैसे फैलती है यह बीमारी - How Does Rabbit Fever Spread In Hindi

संक्रमित जानवरों के संपर्क से: जब कोई व्यक्ति संक्रमित जानवर को छूता है या उसके कच्चे मांस के संपर्म में आता है।

कीड़ों के काटने से: टिक्स, डियर फ्लाई, और मच्छरों के काटने से यह संक्रमण हो सकता है।

संक्रमित पानी या भोजन: दूषित पानी पीने या भोजन के सेवन से यह फीवर चपेट में ले सकता है।

हवा से संक्रमण: यह बैक्टीरिया हवा के जरिए भी फैल सकता है, खासकर जब इसे मिट्टी या धूल में उठाया जाता है।

रैबिट फीवर के लक्षण - Symptoms Of Rabbit Fever In Hindi

रैबिट फीवर के लक्षण संक्रमण के प्रकार पर निर्भर करते हैं, लेकिन आमतौर पर लोगों में इसके ये लक्षण दिखते हैं,

  • तेज बुखार (38 °C या उससे अधिक)।
  • ठंड लगना और थकान।
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द।
  • पेट दर्द, उल्टी और दस्त ( दूषित भोजन या पानी से संक्रमित होने पर)।
  • त्वचा पर घाव या अल्सर।
  • गले में सूजन और दर्द।
  • खांसी और सांस लेने में दिक्कत।

रैबिट फीवर से बचाव के टिप्स - How To Prevent Rabbit Fever Tips In Hindi

  • संक्रमित जानवरों से दूरी रखें: अगर आप जंगली जानवरों के संपर्क में आते हैं, तो सावधानी बरतें।
  • सुरक्षा उपकरण पहनें: जानवरों को संभालते समय दस्ताने और मास्क का उपयोग करें।
  • कीड़ों से बचाव करें: टिक्स और मच्छरों से बचने के लिए कीटनाशक (insect repellent) का उपयोग करें।
  • स्वच्छता बनाए रखें: दूषित पानी या भोजन से बचें और खाने से पहले हाथ जरूर धोएं।
  • जानवरों के मांस को अच्छी तरह पकाएं: किसी भी मांस को पकाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह पूरी तरह से पक गया हो।
  • हवा से बचाव करें: अगर आप ऐसी जगह हैं जहां टुलारेमिया फैलने की संभावना है, तो मास्क पहनें।

रैबिट फीवर का इलाज - Rabbit Fever Treatment In Hindi

रैबिट फीवर का इलाज एंटीबायोटिक्स के जरिए किया जाता है। अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो यह गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए, किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
सर्दियों में ड्राई फ्रूट कैसे खाएं शरीर को गर्म और हेल्दी रखने के लिए कौन सा मेवा है बेस्ट जानें कड़ाके की ठंड  में कौन सा ड्राई फ्रूट खाएं

सर्दियों में ड्राई फ्रूट कैसे खाएं? शरीर को गर्म और हेल्दी रखने के लिए कौन सा मेवा है बेस्ट, जानें कड़ाके की ठंड में कौन सा ड्राई फ्रूट खाएं

कब्ज का होगा जड़ से सफाया पेट होगा मिनटों में साफ बस आज से फॉलो करें ये देसी नुस्खा डाइजेशन के लिए रामबाण

कब्ज का होगा जड़ से सफाया पेट होगा मिनटों में साफ, बस आज से फॉलो करें ये देसी नुस्खा, डाइजेशन के लिए रामबाण

डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर खुद ही करेंगे इन बीमारियों इलाज वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई तकनीक नई स्टडी में आया सामने

डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर खुद ही करेंगे इन बीमारियों इलाज, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई तकनीक, नई स्टडी में आया सामने

सर्दियों में भी हो सकती है शरीर में पानी की कमी डिहाइड्रेट होने पर पेशाब में दिखते हैं ये 5 बड़े लक्षण भूलकर न करें अनदेखा

सर्दियों में भी हो सकती है शरीर में पानी की कमी, डिहाइड्रेट होने पर पेशाब में दिखते हैं ये 5 बड़े लक्षण, भूलकर न करें अनदेखा

चीन के बाद इस देश में भी तेजी से बढ़े HMPV के मामले अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज जानें क्या हैं बचाव के उपाय

चीन के बाद इस देश में भी तेजी से बढ़े HMPV के मामले, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज, जानें क्या हैं बचाव के उपाय

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited