Vegan Diet से राधिका मदान ने घटाया था 12 किलो वज़न, वेट लॉस समेत डायबिटीज-कैंसर में भी असरदार है ये डाइट देखें फायदें
Benefits of Vegan Diet (वीगन डाइट के फायदे): वीगन डाइट इन दिनों खूब चर्चा में है, वेट लॉस, डायबिटीज, कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर दिक्कतों में भी वीगन फूड्स को बहुत रामबाण माना गया है। बर्थडे गर्ल राधिका मदान ने भी वीगन डाइट से ही अपने बिग बॉलीवुड डेब्यू के पहले शानदार वेट लॉस कर फैंस के छक्के छुड़ा दिए थे। यहां देखें वीगन डाइट के फायदे और किन बीमारियों में ये लाभदायक



Radhika Madan turned vegan to lose weight, see benefits and how vegan food can cure diabetes, heart attack and cancer
Health benefits of Vegan Diet: मोटापा (Obesity), डायबिटीज (Diabetes), दिल (Hearth diseases) आदि से जुड़ी बीमारियां इन दिनों सर्दी-जुकाम जैसे ही बहुत आम हो चुकी है। अब वैसे तो इन बीमारियों के इलाज के रूप में कई सारी दवाएं उपलब्ध हैं लेकिन उन दवाओं के साइड इफेक्ट से जितना बचा जा सके उतना ही बेहतर है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे इन बीमारियों की छुट्टी करना चाहते हैं, तो इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई वीगन डाइट (Vegan Diet) आपके लिए बेहतरीन हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार पत्तों को आधार बनाकर प्लान की गई इस (Health benefits of vegan diet) डाइट में कई सेहत सुधारक मौजूद होते हैं।



Vegan diet benefits
हाल ही में एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने भी वीगन डाइट के माध्यम से ही 12 किलो वज़न घटाकर शानदार वेट लॉस (Weight loss transformation) ट्रांसफॉर्मेशन किया था। अगर आप भी वजन बढ़ने की दिक्कत से परेशान हैं, तो वीगन डाइट और एक्सरसाइज का तालमेल आपके बड़ा काम का हो सकता है। इससे वेट लॉस तो होगा ही होगा साथ ही आपके शरीर के हानिकारक टॉक्सिन्स का भी सफाया हो जाएगा। प्रोटीन, विटामिन बी 12, फैटी एसिड, आयरन, विटामिन डी आदि से मिलकर बनी (Vegan diet for good health) वीगन डाइट कई गंभीर बीमारियों का रामबाण इलाज साबित हुई है। यहां देखें क्या होती है वीगन डाइट, इसके फायदे और किन बीमारियों (Vegan diet for chronic diseases) से छुटकारा पाने में करना चाहिए इसका सेवन -
What is Vegan Diet, क्या होती है वीगन डाइट
वेट लॉस का रामबाण घरेलू नुस्खा मानी जाने वाली वीगन डाइट, केवल पत्तेदार आहार पर केंद्रित मील है। जिसमें व्यक्ति पशु आधारित खाद्य पदार्थों का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर देता है। इसमें दूध, दही, पनीर, चीज, घी, शहद, अंडा, मीट आदि जैसी चीज़े शामिल हैं। कई रिपोर्ट्स में ये बात साबित की जा चुकी है कि, मांसाहारी आहार की तुलना में शाकाहारी और वीगन फुड कितना ज्यादा लाभदायक होता है। इसलिए अगर आप भी क्रॉनिक बीमारियों से अपने शरीर का बचाव और इलाज सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो वीगन या वेज डाइट आपके लिए असरदार हो सकती है।
Benefits of Vegan Diet, किन बीमारियों में है असरदार
वीगन डाइट का नियमित रूप से पालन करने पर आपको न केवल बढ़ते वजन से निजात मिलेगी। बल्कि इससे अन्य गंभीर क्रॉनिक बिमारियों का भी नाश किया जा सकता है, यहां देखें वीगन डाइट लेने से कौन सी बीमारियों से राहत मिलती है -
ब्लड प्रेशर
अनियमित रूप से बढ़ता घटता ब्लड प्रेशर का लेवल खतरे की घंटी के समान साबित हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन से आपको दिल का दौरा, स्ट्रोक, टाइप 2 डाइबीटिज आदि की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में वीगन डाइट ब्लड प्रेशर का स्तर कम करने में मदद कर सकती है।
वेट लॉस
वजन कम करना चाहते हैं, तो मांसाहारी भोजन छोड़ वीगन डाइट लेना शुरु करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। प्लांट बेस्ड आहार का सेवन करने से झट से कैलोरी कट हो जाती है, इस वेट लॉस वीगन मील में आप फल, सलाद आदि से बनी लजीज चीज़े बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं।
हार्ट हेल्थ
स्वस्थ्य शरीर सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने दिल का खास ख्याल रखना बहुत आवश्यक है। इसलिए अगर आपको कार्डियोवैस्क्यूलर दिक्कतों का रिस्क कम करना है, तो पत्तेदार आहार खाना शुरु कर दें। इससे दिल की बीमारी होने का रिस्क 16 पर्सेंट तक कम हो जाता है।
टाइप 2 डाइबीटिज
इन दिनों बच्चों से लेकर बुढ़ों तक में डाइबीटिज की शिकायत दर्ज की जा रही है। ऐसे में रोग मुक्त शरीर के लिए एनिमल बेस्ड नहीं बल्की पौधों पर आधारित वीगन डाइट लेना असरदार है।
कोलेस्ट्रॉल
मांस, मछली, दूध, दही, पनीर या पशु आधारित अन्य पदार्थों में सैचुरेटेड फैट की अत्यधिक मात्रा होती है, जो आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है। और इन्हीं की वजह से आपको बुरे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की शिकायत हो सकती है।
कैंसर
रिसर्च के मुताबिक वीगन डाइट लेने से कैंसर जैसी बीमारी से कुछ हद तक बचाव किया जा सकता है। इस डाइट में कैंसर प्रोटेक्टिव न्यूट्रिएंट्स जैसे फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, फाइटोकेमिकल्स आदि मौजूद होते हैं। जो आपके शरीर का कैंसर का बचाव कर सकते हैं।
दिमाग की सेहत
वीगन डाइट लेने से दिमाग भी अत्यधिक चुस्त और दुरुस्त हो जाता है। कमज़ोर याददाश्त, फोकस की कमी अथवा दिमाग से जुड़ी बाकी समस्याओं में भी वीगन डाइट ड्राई फ्रुट्स, फल, सब्जियां बहुत फायदेमंद होती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
नवरात्रि के व्रत के दौरान नहीं होगी थकान-कमजोरी, बस फलाहार में शामिल कर लें ये फूड, मिलेगी गजब एनर्जी
Low BP के मरीज कैसे रख सकते हैं नवरात्रि व्रत, क्या खाएं और क्या नहीं, जानें व्रत में कैसे मैनेज करें ब्लड प्रेशर
डायबिटीज के मरीज नवरात्रि के व्रत में भी जरूर खाएं ये 3 चीजें, हमेशा कंट्रोल में बना रहेगा ब्लड शुगर लेवल
गर्मियों की डाइट में शामिल करें ये चीजें, सुस्ती और कमजोरी नहीं करेगी परेशान, हमेशा रहेंगे एनर्जी से भरपूर
गर्मियों में नाश्ते के लिए बेस्ट हैं ये देसी चीज, कूट-कूट कर भरा है प्रोटीन, दिनभर के लिए देंगी भरपूर एनर्जी
Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: अखंड ज्योत कैसे बनाते हैं, जानें नवरात्र में अखंड ज्योत की बत्ती बनाने का सही तरीका
दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ बेईमान, तेज हवाओं से गिरा पारा, सुबह-रात ठंडक का एहसास; देखें वेदर अपडेट्स
Sikandar Fans Reaction: फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने बता दिया 'सिकंदर' का हाल, थिएटर्स में बज रही सीटियां उड़ रहे हैं नोट
पीएम मोदी का नागपुर दौरा आज, आरएसएस संस्थापक के स्मारक पर जाएंगे; जानें क्या है उनका पूरा प्लान
JEE Mains 2025 Session 2 Admit Card OUT: जारी हुआ जेईई मेन्स सेशन 2 का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited