भारत में मिला मंकीपॉक्स का नया स्ट्रेन, जानें कितना खतरनाक है जानलेवा वायरस का ये नया रूप
Monkeypox Virus in India : अफ्रीका के देशों में कहर मचाने वाले मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामले मिले अभी कुछ ही दिन हुए हैं। कि अब इस वायरस के नए वेरिएंट का पहला मामला भी भारत में देखने को मिल गया है। आइए जानते हैं क्या है ये नया वेरिएंट और कितना है खतरनाक?
new varient of monkeypox virus
New Strain of Monkeypox : कोरोना वायरस के कहर से दुनिया अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है कि एक और जानलेवा वायरस ने दुनिया भर में कहर मचाना शुरू कर दिया है। अफ्रीका के देश से शुरू हुआ ये वायरस देखते देखते कई अलग अलग देशों में लोगों की जान ले चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं जानलेवा और खतरनाक वायरस मंकीपॉक्स की जिसका पहला मरीज भारत में अभी हाल ही में मिला है। लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये हैं कि इस वायरस के नए और खतरनाक वेरिएंट 'क्लेड 1 बी' का पहला मामला भी केरल से सामने आया है। तेजी से फैलने वाला ये खतरनाक वायरस कांगो सहित कई देशों में अपना कहर मचा चुका है। केरल के मलप्पुरम जिले में 38 साल के युवक में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। यह व्यक्ति हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करके वापस देश लौटा था। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस वायरस की गंभीरता और इसके लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं।
केरल में जारी हुआ अलर्ट
मंकीपॉक्स वायरस के इस नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए केरल की सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते अस्पतालों में मंकीपॉक्स वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड तैयार किए जा रहे हैं, और स्वास्थ्य विभाग इस वायरस की रोकथाम के लिए कई स्तर पर प्लानिंग कर रहा है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग भी इस वायरस को लेकर काफी सतर्क हो गया है।
यह भी पढ़ें - डेंगू होने पर शरीर में दिखते हैं इस तरह के चकत्ते, फोटोज देखकर आसानी से करें पहचान
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई निगरानी
मंकीपॉक्स का मामला सामने आने के बाद केरल सरकार ने एक बैठक की। जिसमें राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने इसके मामलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में तय हुआ कि सभी जिलों में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं और विदेश से आने वाले यात्रियों की गहनता से जांच की जाए। वहीं यदि आवश्यकता लगती है, तो राज्य में परीक्षण लैब की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
मंकीपॉक्स के लक्षण - Symptoms of Monkeypox Virus
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2022 में मंकीपॉक्स को इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। साल 2022 से अब तक देश में कुल 30 मरीज इस वायरस के संक्रमण के मिल चुके हैं। इसके लक्षणों की बात करें तो तेज बुखार, शरीर पर दाने होना और लिंफ नोड्स में सूजन शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited