स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में इस राज्य में मिला एडीज मच्छर का लार्वा, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए उठाए ये कदम

Health Departments Survey Found Aedes Mosquito Larvae: राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है। जांच के दौरान कई घरों में पानी में लार्वा पाया गया है, जिसके बाद विभाग ने 480 लोगों को नोटिस जारी कर दिया।

Health Departments Survey Found Aedes Mosquito Larvae

Health Departments Survey Found Aedes Mosquito Larvae

Health Departments Survey Found Aedes Mosquito Larvae: राजस्थान में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे बचाव के लिए राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता व जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में चौंका देने वाली बात सामने आई है। रेवाड़ी और सीकर जिले में एडीज मच्छरों का लार्वा पाया गया है। कई गांवों में जांच के दौरान पाया गया है कि जगह-जगह डेंगू या मलेरिया का कारण बनने वाले एडीज मच्छरों का लार्वा पन रहा है। इसको लेकर कई लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है। मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि यहां अबतक डेंगू के 6 मामले मिल चुके हैं। हालांकि, फिलहाल मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। ऐसे में बारिश के मौसमें स्वस्थ रहने और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

480 लोगों को दिया नोटिस

रिपोर्ट्स की मानें तो जिन लोगों के घरों में जांच के दौरान पानी में लार्वा पाया गया है, ऐसे लगभग 480 लोगों को इसको लेकर नोटिस दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते मामलों को बहुत गंभीरता से ले रहा है। फिलहाल लार्वा को नष्ट करने के लिए राज्य में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि डेंगू के मच्छरों के विकास को रोका जा सके। यह डेंगू से बचाव के लिए बहुत आवश्यक है।

Which Is Better Hot Or Cold Water

डेंगू के केस मिलने पर दें जानकारी

जिला मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने अस्पतालों को यह निर्देश दिए हैं कि जैसे ही डेंगू का कोई भी मामला सामने आता है, तो इसकी तुरंत जानकारी दी जाए। सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को डेंगू के मामले की पूरी जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को देनी होगी।

Simple Exercise For Weight Loss

काटा जा सकता है चालान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी व्यक्ति के घर में कूलर या पानी के भीतर मच्छरों का लार्वा पाया जाता है, तो नोटिस के साथ-साथ उनका चालान भी काटा जा सकता है। राजस्थान में पिछले साल भी घरों में लार्वा पाए जाने पर 6 लोगों के चालान काटे गए थे। इस बार भी विभाग की तरफ से चालान काटने की पूरी तैयारी है।

डोर-टू-डोर हो रही चेकिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है। सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों के कूलर, गमले व बर्तनों की जांच कर रही है। साथ ही, किन-किन जगहों पर पानी जमा है इसकी भी निगरानी कर रही है। लार्वा मिलने पर सिर्फ लोगों को हिदायत नहीं दी जात रही, बल्कि उन्हें नोटिस बी दिया जा रहा है। उसे हिदायत देने के साथ ही नोटिस भी थमाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited