How to get Pregnant PCOS/Fibroids: तलाक के बाद ऐसे मां बन सकती हैं राखी सावंत, बच्चा प्लान करने से पहले जान लें मेडिकल प्रोसेस

Rakhi Sawant pregnancy after fibroids operation: गर्भावस्था का दौर हर महिला के लिए बेहद खास होता है, हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से हर औरत इस सफर का अनुभव नहीं कर पाती हैं। राखी सावंत को भी इसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था, हालांकि समय रहते इलाज करवाने पर अब वे मां बन सकती हैं। बच्चा प्लान रही महिलाएं जिन्हें PCOS या युटरेस से जुड़ी कोई समस्या है, तो उनके लिए ये बात बहुत काम की हो सकती है।

Rakhi sawant, rakhi sawant pregnancy, uterus operation how to get pregnant infertility

Rakhi Sawant after divorce with Adil can get pregnant with uterus fibroids operation how to get pregnant

How to get pregnant with PCOS/ Fibroids Rakhi Sawant: मां बनने का एहसास हर महिला के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, शराब-सिगरेट जैसी बुरी आदतें या ज्यादा उम्र हो जाने की वजह से कई महिलाएं इस सुख को भोग नहीं पातीं। आमतौर पर प्रेगनेंट होने या कंसीव करने में ज्यादा दिक्कत उन महिलाओं को होती है, जो पहले से PCOS, PCOD, फाइब्रॉइड्स या यूट्रस से जुड़ी किसी अन्य समस्या से जुझ रही हो। ऐसी ही समस्या राखी सावंत को भी थी, हालांकि मेडिकल की मदद से उन्होने समय रहते अपना इलाज करवा लिया और अब वे जब चाहे बिना किसी दिक्कत के मां बन सकती हैं। एक्सपेक्टिंग माएं यहां देखें पूरी प्रोसेस

यूट्रस फाइब्रॉइड्स का अर्थ क्या है, Uterus Fibroids meaning

महिलाओं में इन दिन गर्भाशय से जुड़ी बहुत सी समस्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसी ही एक समस्या है युटरेस में फाइब्रॉइड्स यानी की गठान जैसे बन जाने की। मेडिकल की भाषा में ये एक प्रकार के ट्यूमर जैसे होते हैं। जो महिलाओं के युटरेस की दीवार के आस पास पनपने लगते हैं, वहीं समय रहते अगर इन्हें ठीक नहीं किया जाए तो पीरियड समय पर नहीं आना, तेज दर्द होना, पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होना या गर्भावस्था में दिक्कत होना आदि की समस्या बढ़ने लगती हैं।

क्यों होती है ये समस्या?

महिलाओं के गर्भाशय में इस तरह के फाइबर्स के होने के पीछे कई तरह के कारण होते हैं। उनमें से निम्न सबसे मुख्य और आम माने जाते हैं, यहां देखें

  • बढ़ती उम्र
  • हेरिडिटी
  • मोटापा
  • तनाव
  • हार्मोनल गड़बड़ी
  • विटामिन डी की कमी
  • शरीर में ज्यादा आयरन होना

Uterus Fibroids के लक्षण क्या हैं

यूट्रस के इस ट्यूमर को कई स्थतियों में महिलाएं पहचान ही नहीं पाती हैं। अक्सर ही हम अनियमित पीरियड, ज्यादा रिसाव या दर्द को हल्के में ले लेते हैं। हालांकि इसके पीछे कोई गंभीर कारण भी हो सकता है, इसलिए अगर आपको निम्न में से कोई भी लक्षण दिखे, तो उसे नजरअंदाज न करें।

  • बहुत ही ज्यादा ब्लीडिंग होना
  • असहनीय दर्द होना
  • एनीमिया
  • पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द और भारीपन महसुस होना
  • पेट का निचला हिस्सा हमेशा फूला हुआ रहना
  • बार बार पेशाब आना
  • यौन संबंध बनाते वक्त दर्द होना
  • कमर के निचले हिस्से में दर्द होना
  • बांझपन, बार बार गर्भपात होना

इलाज क्या है?

इस तरह की समस्या या लक्षणों से परेशान हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना और जरूरत अनुसार इलाज करवाना अत्यधिक जरूरी है। आमतौर पर दवा लेकर स्थिति सही हो सकती है, लेकिन अगर आपके गर्भाशय में बड़ी बड़ी गांठ हैं, तो राखी सावंत जैसे यूट्रस के ऑपरेशन की मदद से उन गांठों या फाइब्रॉइड्स को शरीर से निकाला जा सकता है। एक बार जब आपकी स्थिति ठीक हो जाएगी, तब आपके पीरियड्स से लेकर गर्भवति न बन पाने से जुड़ी सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited