Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर सेहत को न करें नजरअंदाज, ये गलतियां सेहत को पहुंचा सकती हैं गंभीर नुकसान

Raksha Bandhan Health Tips In Hindi: रक्षा बंधन के त्योहार अपनी सेहत को नजरअंदाज करना काफी नुकसानदेह हो सकता है। त्योहार के दिन आप कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। सेहतमंद रहने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस लेख में जानें...

Raksha Bandhan Health Tips In Hindi

Raksha Bandhan Health Tips In Hindi

Raksha Bandhan Health Tips In Hindi: हम सभी के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बहुत खास महत्व रखता है। इस दिन हम सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 सोमवार के दिन मनाया जाएगा। भाई-बहन का यह त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हम सभी के घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। लेकिन अक्सर त्योहार मनाने की खुशी में ज्यादातर लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं। इस दौरान अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप स्वस्थ तरीके से खुशियों का यह त्योहार सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम इसके लिए आपके साथ कुछ सरल टिप्स शेयर कर रहे हैं।

रक्षाबंधन का त्योहार स्वस्थ तरीके से कैसे मनाएं - How To Celebrate Raksha Bandhan In Healthy Way In Hindi

साधारण चॉकलेट न खाएं

रक्षा बंधन चॉकलेट खूब खाई जाती है। लेकिन आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आप साधारण चॉकलेट का सेवन न करें। इसमें चीनी और अन्य हानिकारक तत्वों की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसके बजाए आपको डार्क चॉकलेट का विकल्प चुनने की कोशिश करनी चाहिए।

Abdominal Symptoms Can Help Detect Early-Stage Ovarian Cancer

अधिक खाने से बचें

कोशिश करें कि त्योहार के दिन बहुत अधिक खाने से बचें। इस दौरान सभी के घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं, लेकिन अपनी जीभ को कंट्रोल में रखें। हमेशा कोशिश करें कि सीमित मात्रा में खाएं।

मिठाई कम खाएं

रक्षा बंधन के दिन हमारे घरों में तरह-तरह की मिठाइयों का भंडार लग जाता है। लेकिन आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आप अधिक मात्रा में इनका सेवन न करें। मिठाइयों का चयन भी सावधानी पूर्व करें। बाहर की अनहेल्दी मिठाई खाने के बजाए घर की बनी मिठाई खाएं।

Vaccine To Protect Pregnant Women From Malaria

ज्यादा चाट-पकौड़ी न खाएं

सभी घरों में राखी के दिन खूब तला-भुना, पकौड़े, समोसे आदि खूब बनते हैं। लेकिन स्वाद के चक्कर में इनका अधिक सेवन करने की गलती न करें। भले ही ये घर पर बने हो, लेकिन अधिक मात्रा में इनका सेवन सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए थोड़ा-थोड़ा ही खाएं।

भरपूर पानी पिएं

पानी पीने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यह आपको अधिक खाने से रोकता है और शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। इसलिए आपको दिनभर खूब पानी जरूर पीना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited