Rapunzel Syndrome: जानलेवा साबित हो सकती है बाल खाने और नाखून चबाने की आदत, इन गंभीर बीमारियों का होता है खतरा

Rapunzel syndrome causes and symptoms: बाल निगलना और नाखून चबाने की आदत आपके लिए कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है। इस बीमारी को रॅपन्जेल भी कहा जाता है। जानिए क्या है रॅपन्जेल नाम की बीमारी। क्या है इसके लक्षण।

Rapunzel Syndrome

मुख्य बातें
  • मुंबई के एक अस्पताल में आया अजीब केस
  • लड़की के पेट में होता था तेज दर्द
  • रॅपन्जेल सिंड्रोम की बीमारी से पीड़ित है लड़की
Rapunzel syndrome: मुंबई के एक अस्पताल में डॉक्‍टरों की टीम ने एक बच्‍ची के पेट से रग्बी बॉल के आकार का बालों का गुच्‍छा निकाला । इस बात का जब पता चला जब वह पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थीं। दरअसल उसे कुछ दिनों से असहनीय पेट दर्द , उल्टी और दस्त लग रहे थे। वह कुछ भी खाती उसके कुछ देर बाद ही उसे उल्‍टी लग जाती थी। वसई के अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को पेट में तेज दर्द के साथ उल्टी, अपच और एसिडिटी की शिकायत थी। उसके माता-पिता उसे एक निजी क्लिनिक में ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। वह खाने के कुछ ही मिनट बाद उल्टी कर देती थी। फिर उसकी सोनोग्राफी की गई जिसमें पता लगा कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (जठरांत्रिका) में बालों का एक गुच्छा बना हुआ है।
संबंधित खबरें
डॉ. जोसेफ डिसूजा ने बताया कि, 'उसके पेट की जांच करने और सोनोग्राफी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद, मैंने लड़की के माता-पिता से बात की और पता चला कि उसका पिछले सात-आठ वर्षों से अपने बाल निगलने और नाखून चबाने की आदत है। इसे रॅपन्जेल सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि लड़की अभी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर के मुताबिक 'वह अक्सर पेट दर्द की शिकायत करती थी, क्योंकि बालों के जमा होने से मांसपेशियां कस जाती थीं जिससे उसे भूख कम लगती थी। चूंकि वह खाना या पेय का सेवन नहीं कर सकती थी, इसलिए उसका वजन भी कम हो गया और वह बहुत पतली हो गई है।'
संबंधित खबरें
रॅपन्जेल सिंड्रोम क्या है? (What is Repuzul Syndrome)
संबंधित खबरें
End Of Feed