कोरोना को मात देने की तैयारी, अब जल्द लॉन्च होगी पीने वाली वैक्सीन; नहीं झेलना पड़ेगा सुई का दर्द
Potable Covid Vaccine: क्यूवाईएनडीआर के निर्माता यूएस स्पेशियलिटी फॉम्र्युलेशन के संस्थापक काइल फ्लैनिगन ने कहा कि क्यूवाईएनडीआर वैक्सीन को 'किंडर' कहा जाता है, क्योंकि यह वैक्सीन देने का एक आसान तरीका है।

Potable Covid Vaccine
क्यूवाईएनडीआर के निर्माता यूएस स्पेशियलिटी फॉम्र्युलेशन के संस्थापक काइल फ्लैनिगन ने कहा कि क्यूवाईएनडीआर वैक्सीन को 'किंडर' कहा जाता है, क्योंकि यह वैक्सीन देने का एक आसान तरीका है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड से क्लीनिकल परीक्षण के आशाजनक परिणाम उम्मीद जताते हैं कि क्यूवाईएनडीआर अब चल रहे कोविड-19 वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा के लिए एक व्यवहार्य विकल्प होगा।
Covid BF.7 : एशिया के इस देश में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस लेकिन पतली हो गई चीन की हालत
फ्लेनिगन ने कहा कि अपने पाचन तंत्र के माध्यम से किसी टीके का जीवित रहना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। हम ये पता लगाने में सक्षम थे कि पेट और आंत में टीका कैसे पहुंचाया जाए और ये प्रभावी हो और उचित प्रतिक्रिया उत्पन्न करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि म्यूकोसल टीके न केवल गंभीर बीमारियों और मौत से बचाएंगे, एमआरएनए टीके और बूस्टर होते हैं, संक्रमण को भी दूर करते हैं।
पारंपरिक टीकों से अलग, श्लैष्मिक टीके हमारे श्लेष्म झिल्ली के माध्यम से प्रवेश करते हैं, या तो हमारी नाक के माध्यम से (जैसा कि बहुचर्चित नाक कोविड -19 वैक्सीन में) या हमारे पेट के माध्यम से (मौखिक रूप से क्यूवाईएनडीआर में)। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि म्यूकोसल टीकों को विभिन्न प्रकार की प्रतिरक्षा के कारण कोविड -19 संक्रमण से निपटने के लिए व्यवहार्य या बेहतर विकल्प के रूप में समर्थित किया गया है और ये तथ्य है कि ये वहीं से शुरू होता है जहां वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किडनी के लिए धीमा जहर हैं आपकी रोज की ये आदतें, अंदर से कर देती हैं खोखली, आज ही लें बदल

गर्मी में शुगर के मरीज खाना शुरू कर दें ये खास साग, डायबिटीज हमेशा रहेगी कंट्रोल, दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरपूर

चाय के साथ कहीं आप भी तो नहीं खाते ये चीज? अनजाने में खा रहे हैं जहर, बना सकते हैं गंभीर बीमारियों का मरीज

क्या है मेनोपॉज की सही उम्र? किस आयु में बंद होने चाहिए पीरिएड्स, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Blood Pressure की समस्या होने पर क्या हल्दी खानी चाहिए, जानें क्या हो सकते हैं इसके फायदे-नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited