Colon cancer:युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कोलन कैंसर का खतरा, ये 5 कारण हो सकते हैं बीमारी के संकेत

खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से आज कैंसर एक बड़ी बीमारी के रूप में सामने आ रहा है, खासकर युवाओं में बढ़ते कैंसर ने सभी को चिंतित करना शुरू कर दिया है। युवाओं में कोलन कैंसर का खतरा सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जानिए क्या है कोलन कैंसर और क्या है इसके लक्षण।

कोलन कैंसर के लक्षण( Source:istock)

Symptoms of colon cancer: कैंसर जिसे आज से लगभग 20-25 साल पहले बुजुर्गों की बीमारी कहा जाता था, अब युवाओं को भी अपनी चपेटमें ले रहा है। आज से तकरीबन 20 साल पहले 60 साल से अधिक आयु वाले लोग ही कैंसर की चपेट में आते थे, लेकिन आज युवाओं में भी कैंसर का खतरा काफी तेजी से बढ़ गया है। 25-30 साल के युवा भी कैंसर का शिकार हो रहे हैं जो इस वक्त एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इन दिनों युवाओं में कोलन कैंसर काफी तेजी से फैल रहा है। भारतीय चिकित्सा शोध संस्थान के मुताबिक— “कोलन कैंसर पुरुषों में होने वाले कैंसर में तीसरे तथा महिलाओं में होने वाले कैंसर में दूसरे स्थान पर है”। कोलन कैंसर हमारी बड़ी आंत को प्रभावित करता है और लास्ट स्टेज में पूरे पेट में कैंसर का वायरस फैल जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है कोलन कैंसर के लक्षण और कैसे रहें इससे सावधान।

1.जेनेटिक कारणयदि आपके परिवार में किसी को कोलन कैंसर की समस्या रही है तो आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉक्टर बताते हैं कि जिन युवाओं में कोलोन कैंसर की बीमारी देखी गई है अधिकतर उनके फैमिली में कैंसर के रोगी रहे हैं। कोलोन कैंसर जेनेटिक रूप से इसका बड़ा कारण बनती है।

2.मोटापासी.के. बिड़ला हॉस्पीटल दिल्ली के डॉ0 अमित बताते हैं कि “मोटापा महिला तथा पुरुष दोनों में ही कोलन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है”। मोटापे से हमारे आंतों में सूजन आती है और हमारी पैनक्रियाज से इंसुलिन का निकलना कम हो जाता है। ये दोनों ही कारण कोलन कैंसर को जन्म देते हैं।

End Of Feed