Colon cancer:युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कोलन कैंसर का खतरा, ये 5 कारण हो सकते हैं बीमारी के संकेत
खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से आज कैंसर एक बड़ी बीमारी के रूप में सामने आ रहा है, खासकर युवाओं में बढ़ते कैंसर ने सभी को चिंतित करना शुरू कर दिया है। युवाओं में कोलन कैंसर का खतरा सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जानिए क्या है कोलन कैंसर और क्या है इसके लक्षण।
कोलन कैंसर के लक्षण( Source:istock)
Symptoms of
1.जेनेटिक कारणयदि आपके परिवार में किसी को कोलन कैंसर की समस्या रही है तो आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉक्टर बताते हैं कि जिन युवाओं में कोलोन कैंसर की बीमारी देखी गई है अधिकतर उनके फैमिली में कैंसर के रोगी रहे हैं। कोलोन कैंसर जेनेटिक रूप से इसका बड़ा कारण बनती है।
2.मोटापासी.के. बिड़ला हॉस्पीटल दिल्ली के डॉ0 अमित बताते हैं कि “मोटापा महिला तथा पुरुष दोनों में ही कोलन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है”। मोटापे से हमारे आंतों में सूजन आती है और हमारी पैनक्रियाज से इंसुलिन का निकलना कम हो जाता है। ये दोनों ही कारण कोलन कैंसर को जन्म देते हैं।
3. शारीरिक गतिविधि में कमीआज के युवाओं की जीवनशैली एक दम अनहैल्दी होती जा रही है जिससे भी कोलन कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। रात को देर से सोना और सुबह लेट जागना और एक्सरसाइज की कमी ये ऐसे कारण हैं जो हमारे बॉडी के मेटाबॉलिज्म को कम करते हैं और हमारी इम्यूनिटी को धीरे-धीरे कमजोर करते हैं। कमजोर इम्यूनिटी और लो मेटाबॉलिज्म हमारे शरीर में कैंसर को पैदा करते हैं।
4. धूम्रपानडॉ0 अमित बताते हैं कि धूम्रपान करने से जो टॉक्सिन्स हमारे शरीर के अंदर जाते हैं वे हमारे हेल्दी सेल्स को भी बीमार कर देते हैं। ये टॉक्सिन्स हमारी बड़ी आंत में प्रीकैंसरस पॉलीप्स के विकास का कारण बनते हैं जो बाद में कोलन कैंसर के रूप में बदल जाते हैं।
5. अनहेल्दी फूडअनहेल्दी डाइट जैसे अधिक शराब का सेवन, ज्यादा तेल मसालों का सेवन और मांसाहारी खानों का सेवन हमारे शरीर में कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं। खराब आहार कोलन कैंसर का सबसे प्रमुख कारण है।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited