डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है सदाबहार की पत्तियां, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इसकी असल वजह है खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान। ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए सदाबहार के फूल काफी कारगर साबित हो सकते हैं। जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका।

sadabahar is beneficial in controlling diabetes

खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से इन दिनों डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बेहद आम बीमारी बन चुकी है। इससे भारी संख्या में लोग पीड़ित हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। डायबिटीज को सही खान-पान के जरिए ही कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए वैसे तो अमुमन लोग दवाओं का सेवन करते हैं। वहीं कुछ मरीज घरेलू नुस्खे के जरिए इसे कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी डायबिटीज के मरीजस हैं और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो सदाबहार का फूल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है।

सदाबहार के फूल को कैथरैन्थस रोसियस के नाम से भी जाना जाता है। यह एक फूल वाला पौधा होता है जिसका इस्तेमाल सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता रहा है। भारत में इस पौधे का बेहद खास महत्व है। इसके इस्तेमाल से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह खूबसूरत सा दिखने वाला पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है जिसका इस्तेमाल डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।

आयुर्वेद के मुताबित सदाबहार में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक साबित होते हैं। डायबिटीज के मरीज इसका इस्तेमाल कर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से इंसुलिन प्रोडक्शन में मदद मिलती है। सदाबहार के फूलों में एल्कलॉइड नामक तत्व पाए जाते हैं जो सही मात्रा में इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

End Of Feed