नमक से दांत साफ करने के फायदे- सड़न से मिलेगी राहत, पीलापन भी होगा दूर लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

Salt For Oral Health: (नमक से दांतों की सफाई के फायदे) नमक से दांतों की सफाई करने के बहुत फायदे हैं। यह दांतों के पीलेपन को दूर करने के साथ-साथ दर्द-कैविटी से भी बचाता है। यहां देखिए नमक से दांत साफ करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

Teeth Whitening: नमक से दांतों की सफाई के क्या हैं फायदे

Salt For Oral Health: नमक, रसोई में पाए जाने वाला एक अहम खाद्य पदार्थ है। यह सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि अन्य हेल्थ समस्याओं में भी हेल्पफुल होता है। आपने कई कंपनियों को भी दावा करते सुना होगा कि उनके टूथपेस्ट में नमक है। इसके पीछे आयुर्वेदिक कारण है। दरअसल, नमक से दांतों की सफाई करने से मुंह का पीएच लेवल मेंटेन रहता है, जिससे दांतों में बैक्टीरिया नहीं जमते। साथ ही दांतों की अच्छी सफाई भी होती है। तो चलिए जानते हैं नमक से दांतों की सफाई के क्या-क्या फायदे हैं।

संबंधित खबरें

नमक से दांतों की सफाई के फायदे, Benefits Of Salt For Oral Health

संबंधित खबरें
  • एक गिलास पानी में नमक और थोड़ा अदरक घोलकर गरारे करने से सांसों की बदबू से राहत मिलती है।
  • पानी में नमक मिलाकर गार्गल करने से दांतों का दर्द कम होता है।
  • नमक वाले पानी से गरारे करने से इंफेक्शन्स का खतरा भी कम होता है।
  • नमक और बेकिंग सोडा को मिक्स करके टूथब्रश की मदद से दांतों की सफाई करने से दांतों का पीलापन दूर होता है।
  • नमक और अदरक को साथ पीसकर इसे दांतों पर लगाने से या फिर गरम पानी में मिलाकर कुल्ला करने से कैविटी को समस्या (Teeth Cavity) दूर होती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed