Sama Chawal benefits: नवरात्रों में ये वाले चावल खाने से नहीं बढ़ेगा वजन न होगी कोई बीमारी, झटपट नोट करें समा चावल के फायदे

Samak Chawal rice benefits (समाक चवाल फायदे): नवरात्रों में व्रत रखने का बहुत महत्व होता है, व्रत में अगर आप भी कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाह रहे हैं। तो व्रत वाले समाक चावल काफी जबरदस्त हो सकते हैं। यहां देखें वेट लॉस से लेकर दिल आदि की बीमारियों तक में रामबाण व्रत वाले समा के चावल खाने के फायदे क्या हैं।

Navratri vrat, samak chawal, vrat rice, sama ke chawal ke fayde, weight loss

Sama ke chawal ke fayde navratri vrat rice samak weight loss heart diseases vrat wale chawal kaise banaye

Sama ke chawal barnyard millet benefits in Hindi: नवरात्रों का पावन त्योहार इस साल 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, नवरात्रों में माता रानी के जगराते, गरबे से लेकर व्रत आदि करने का भी अत्यधिक महत्व रहता है। हालांकि व्रत वाली डाइट में कुछ चीजें खाने की मनाही हो सकती है। ऐसे में नियमित रूप से रोटी-चावल खाने वाले लोग दुविधा में आ जाते हैं, हालांकि अगर आप भी व्रत में चावल की जगह कुछ और खाने के लिए खोज रहे हैं। तो समा के चावल खाना एकदम ही जबरदस्त हो सकता है, जो स्वाद से साथ साथ आपकी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा रामबाण हैं। समाक चावल से न वजन बढ़ेगा और न ही आपको किसी तरह की बीमारी होगी। हिंदी में यहां देखें समा के चावल खाने के फायदे क्या हैं, नवरात्रि में क्या खाएं, समाक चावल कैसे बनते हैं हेल्थ बेनीफिट्स।

समा के चावल के फायदे, Sama Chawal Vrat rice health benefits in hindi

समा के चावल व्रत में साधारण चावल की जगह पर खाने के लिए सबसे हेल्दी और शानदार ऑप्शन हो सकता है। वजन कम करने से लेकर, डायबिटीज और दिल आदि की बीमारी में भी समा के चावल का सेवन बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। पोषक तत्वों से भरपूर समाक चावल में फाइबर, सोडियम, प्रोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन समेत बहुत सारा विटामिन भी होता है। जो आपकी इम्यूनिटी दुरुस्त करने में भी असरदार माना गया है। यहां देखें समाक चावल खाने के फायदे क्या हैं।

शक्कर में फायदेमंद

डायबिटीज-शक्कर आदि के मरीजों के लिए साधारण चावल खाना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए इस तरह की दिक्कतों से जुझ रहे मरीजों को समाक चावल का सेवन ही करना चाहिए। इसको खाने से ब्लड शुगर नियंत्रण में रहती है।

हड्डियों के लिए जबरदस्त

हड्डियों को मजबूत करने के लिए भी समाक चावल बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। वहीं अगर आपको शरीर में किसी तरह का कोई दर्द भी हो रहा है, तो कैल्शियम से भरपूर समाक चावल जरूर खा लें। समा के चावल का सेवन आपकी हड्डियों को लंबे समय तक किसी भी दर्द या आसानी से हो जाने वाले घावों से बचाएंगे।

वजन के लिए रामबाण

वेट लॉस करना चाह रहे हैं, तो ऐसे में भी समाक चावल का सेवन मस्ट हो सकता है। वेट लॉस जर्नी में सही खाना भी जरूरी है, ऐसे में आपके लिए हेल्दी और टेस्टी और पोषक तत्वों वाले समा चावल की एक प्लेट सही रहेगी। इस लो कैलोरी मील में आपका पेट भी भर जाएगा और मेटाबॉलिज्म भी बढ़िया रहेगा।

कोलेस्ट्रॉल कम होने में मदद

कोलेस्ट्रॉल आदि की दिक्कत है तो भी ये वाले चावल आपकी सेहत को एकदम दुरुस्त कर देंगे। समाक चावल में कार्ब्स और फैट की मात्रा एकदम कम होती है, जो कोलेस्ट्रॉल से लेकर हर तरह की हार्ट की बीमारी का रिस्क भी कम कर सकती है।

यही नहीं समाक चावल का सेवन डाइजेशन की दिक्कत दूर करने में भी असरदार हो सकती है। समा के चावल में फाइबर से कब्ज, गैस, अपच, ब्लोटिंग सारी तकलीफों का समाधान हो सकता है। हालांकि वैसे तो समाक चावल खाने के बहुत से फायदे हैं, लेकिन इन्हें नियमित रूप से नियंत्रित मात्रा में खाना जरूरी है। ज्यादा खा लेने पर समाक चावल से कोई बीमारी या एलर्जी का रिस्क भी बढ़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited