Myositis Disease: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु, शरीर के इन अंगों पर पड़ता है बुरा असर

Samantha Ruth Prabhu Myositis Disease: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि वह मायोसिटिस नाम की बीमारी से पीड़ित है। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो मांसपेशियों को प्रभावित करती है। जानिए क्या है मायोसिटिस के लक्षण और क्यों होती है ये बीमारी।

Samantha Ruth Prabhu

मुख्य बातें
  • समांथा रुथ प्रभु मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही है।
  • मायोसिटिस एक ऑटो इम्यून बीमारी है।
  • मोयासिटिस शरीर की मांसपेशियों को प्रभावित करती है।
Samantha Ruth Prabhu Disease Myositis: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिल्म यशोदा में नजर आने वाली हैं। समांथा पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया से दूर थीं। इससे उनके फैंस काफी परेशान थे। अब समांथा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह मायोसिटिस नाम की बीमारी से पीड़ित थीं। समांथा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें इस बीमारी से उबरने में जरूरत से ज्यादा वक्त लग रहा है। गौरतलब है कि मायोसिटिस एक ऑटो इम्यून बीमारी है। ये शरीर की मांसपेशियों को प्रभावित करती है।
संबंधित खबरें
हिदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मारेनगो QRG अस्पताल फरीदाबाद के सीनियर कसंलटेंट संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मायोसिटिस (Myositis Disease) एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें मरीज की मसल्स को इम्यून सिस्टम अटैक करने लगता है। ये बाजू, कंधे, पैर, हिप्स, पेट और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है। वहीं, एडवांस स्टेज में ये फूड पाइप, आंख और फेफड़ों को प्रभावित करता है। इस बीमारी के मरीज को बैठने के बाद खड़े होने में, सीढ़ी चढ़ने और सामान उठाने में दिक्कत होती है।
संबंधित खबरें
ये हैं मायोसिटिस के लक्षण (Myositis Disease Symptoms)
संबंधित खबरें
End Of Feed