सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का रिस्क, डॉक्टर ने बताए 5 बड़े कारण, शेयर की ठंड में कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने की सिंपल टिप्स
Why Cholesterol Increase In Winter In Hindi: सर्दियां शुरू होते हैं कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरनाक बढ़ने लगता है। इसमें हृदय संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं। इस दौरान हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी बेहद आम है। सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण क्या हैं और इसे कैसे मैनेज कर सकते हैं, इस लेख में डॉक्टर से जानें...
Why Cholesterol Increase In Winter In Hindi
Why Cholesterol Increase In Winter In Hindi: सर्दियों का मौसम ठंडक और आरामदायक माहौल लेकर आता है। इस समय लोग अक्सर गर्म-गर्म खाने का मजा लेते हैं और इस दौरान शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं। हालांकि, इस बदलाव का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है, खासकर दिल की सेहत पर। क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ जाता है? अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो ये दिल की बीमारियों का बड़ा कारण बन सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कि सर्दियों में लोगों की हृदय रोग संबंधी समस्याएं काफी परेशान करती हैं।
इसके पीछे भी एक बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना है। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर उन्हें सर्दियों में हाई कोलेस्ट्रॉल और हृदय स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना क्यों करना पड़ता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष कुमार से बात की, जो एडल्ट कार्डियोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना क्यों खतरनाक है - Why High Cholesterol Level Is Dangerous In Hindi
डॉ. आशीष बताते हैं, कि कोलेस्ट्रॉल सिर्फ फूड्स से ही प्राप्त नहीं होता है, हमारा शरीर कोलेस्ट्रॉल की थोड़ी मात्रा खुद भी इसे बनाता है, जो कि शरीर के बेहतर फंक्शन के लिए जरूरी है। लेकिन अगर इसकी मात्रा बढ़ जाए, तो यह धमनियों में जमने लगता है। इससे रक्त के संचार में रुकावट पैदा होती है और हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजहें आमतौर पर ये होती हैं,
- शारीरिक गतिविधियां कम होना
- भारी और तला-भुना खाना खाना
- ठंड की वजह से शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव
- ठंड के कारण हमारी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। अगर पहले से कोलेस्ट्रॉल ज्यादा हो, तो यह और खतरनाक हो सकता है।
सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण - Causes Of High Cholesterol In Winter In Hindi
मेटाबॉलिज्म में बदलाव
सर्दियों में हमारा शरीर खुद को गर्म रखने के लिए ज्यादा चर्बी (फैट) जमा करता है। यह बदलाव कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है।
शारीरिक गतिविधियों की कमी
ठंड के दिनों में लोग कम बाहर निकलते हैं। चलते-फिरते रहना और व्यायाम करना भी कम हो जाता है। इससे वजन और खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) दोनों बढ़ सकते हैं।
खानपान की आदतें
सर्दियों में गर्मागर्म और तला-भुना खाना खाने का मन करता है। मिठाई, स्नैक्स और भारी ग्रेवी का सेवन बढ़ जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में बड़ा रोल निभाता है।
विटामिन डी की कमी
ठंड में धूप कम मिलने से विटामिन डी का स्तर गिर सकता है। विटामिन डी हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बैलेंस करने में मदद करता है।
हार्मोनल बदलाव
ठंड में शरीर में कोर्टिसोल नामक हार्मोन का स्तर बढ़ता है। इसे तनाव हार्मोन भी कहते हैं, और यह खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को बढ़ा सकता है।
सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में कैसे रखें - How To Manage Cholesterol In Winter In Hindi
रोजाना एक्टिव रहें
दिन में कम से कम 30 मिनट कोई भी एक्सरसाइज करें। ठंड के कारण अगर बाहर जाना मुश्किल लगे, तो घर पर ही योग, स्ट्रेचिंग या हल्के वर्कआउट करें।
संतुलित आहार लें
- अपने खाने में फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें।
- तले-भुने खाने की बजाय स्टीम, बेक या ग्रिल किए हुए विकल्प चुनें।
- ओमेगा-3 से भरपूर चीजें, जैसे मछली, अलसी के बीज और अखरोट का सेवन करें।
विटामिन डी लें
इसके लिए सर्दियों में धूप से बचने की बजाय दिन के समय थोड़ा समय बाहर बिताएं। जरूरत हो तो डॉक्टर की सलाह से विटामिन डी सप्लीमेंट लें।
पानी पीते रहें
ठंड में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। इसलिए दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
मीठा और तला-भुना कम खाएं
सर्दियों के स्पेशल व्यंजनों का आनंद लें, लेकिन सीमित मात्रा में। स्नैक्स और मिठाइयों का सेवन कंट्रोल में रखें।
स्वास्थ्य जांच कराएं
सर्दियां कोलेस्ट्रॉल चेक कराने का सही समय है। नियमित जांच से समय रहते समस्या को पहचाना जा सकता है।
यह भी ध्यान रखें
डॉ. आशीष बताते हैं कि सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल का खतरा थोड़ा बढ़ जरूर जाता है, लेकिन इसे मैनेज करना पूरी तरह आपके हाथ में है। छोटे-छोटे बदलाव, जैसे एक्टिव रहना और सही खानपान अपनाना, आपकी दिल की सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं। अगर आपको कोई विशेष चिंता हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। याद रखें, रोकथाम इलाज से बेहतर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
कैंसर और हार्ट अटैक जैसे छुपे हुए खतरों को सामने लाएंगे ये 4 टेस्ट, समय रहते कराएं जांच तो नहीं जाएगी जान
क्या है चीन से आया नया वायरस HMPV, कैसे करता है अटैक, क्यों बच्चों में ही मिले हैं अभी तक मामले, जानें FAQs और इनके सटीक जवाब
कोरोना vs एचएमपीवी वायरस (Covid-19 vs HMPV): क्या कोविड-19 जितना ही खतरनाक है HMPV? लक्षणों में क्या है अंतर, कौन सी वैक्सीन करेगी काम
सर्दियों में ड्राई फ्रूट कैसे खाएं? शरीर को गर्म और हेल्दी रखने के लिए कौन सा मेवा है बेस्ट, जानें कड़ाके की ठंड में कौन सा ड्राई फ्रूट खाएं
कब्ज का होगा जड़ से सफाया पेट होगा मिनटों में साफ, बस आज से फॉलो करें ये देसी नुस्खा, डाइजेशन के लिए रामबाण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited