सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का रिस्क, डॉक्टर ने बताए 5 बड़े कारण, शेयर की ठंड में कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने की सिंपल टिप्स

Why Cholesterol Increase In Winter In Hindi: सर्दियां शुरू होते हैं कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरनाक बढ़ने लगता है। इसमें हृदय संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं। इस दौरान हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी बेहद आम है। सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण क्या हैं और इसे कैसे मैनेज कर सकते हैं, इस लेख में डॉक्टर से जानें...

Why Cholesterol Increase In Winter In Hindi

Why Cholesterol Increase In Winter In Hindi: सर्दियों का मौसम ठंडक और आरामदायक माहौल लेकर आता है। इस समय लोग अक्सर गर्म-गर्म खाने का मजा लेते हैं और इस दौरान शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं। हालांकि, इस बदलाव का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है, खासकर दिल की सेहत पर। क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ जाता है? अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो ये दिल की बीमारियों का बड़ा कारण बन सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कि सर्दियों में लोगों की हृदय रोग संबंधी समस्याएं काफी परेशान करती हैं।

इसके पीछे भी एक बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना है। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर उन्हें सर्दियों में हाई कोलेस्ट्रॉल और हृदय स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना क्यों करना पड़ता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष कुमार से बात की, जो एडल्ट कार्डियोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना क्यों खतरनाक है - Why High Cholesterol Level Is Dangerous In Hindi

डॉ. आशीष बताते हैं, कि कोलेस्ट्रॉल सिर्फ फूड्स से ही प्राप्त नहीं होता है, हमारा शरीर कोलेस्ट्रॉल की थोड़ी मात्रा खुद भी इसे बनाता है, जो कि शरीर के बेहतर फंक्शन के लिए जरूरी है। लेकिन अगर इसकी मात्रा बढ़ जाए, तो यह धमनियों में जमने लगता है। इससे रक्त के संचार में रुकावट पैदा होती है और हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजहें आमतौर पर ये होती हैं,

End Of Feed