2 लीटर या 4, सर्दियों में रोज कितना पानी पीना चाहिए? जानें हेल्दी रहने के लिए ठंडे मौसम कितने पानी है जरूरी
Sardiyo Me Kitna Pani Pina Chahiye: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग गर्मियों में खूब पानी पीते हैं। क्योंकि इस दौरान गर्मी बहुत अधिक होती है और हमारे शरीर की पानी की आवश्यकता इस दौरान काफी बढ़ जाती है। लेकिन जब लोग सर्दियों में इतना पानी पीते हैं, तो इससे उनका टॉयलेट जा-जाकर बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि आखिर सर्दियों में कितना पानी पीना चाहिए? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sardiyo Me Kitna Pani Pina Chahiye
Sardiyo Me Kitna Pani Pina Chahiye: किसी भी मौसम में जब शरीर को स्वस्थ रखने की बात आती है, तो इसके लिए सबसे जरूरी होता है पर्याप्त पानी का सेवन। सर्दी हो या गर्मी, शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत आवश्यक होता है। अगर शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो इससे स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में आपने देखा होगा कि पानी पीने पर लोगों को बहुत जल्दी-जल्दी टॉयलेट जाने की इच्छा महसूस होती है।
जबकि गर्मियों में लोग 4-5 लीटर पानी पीते हैं, तब भी ऐसा नहीं होता है। लोग हमेशा यह सलाह देते हैं कि रोज 3-4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए, लेकिन जब ठंड के मौसम में इतना पानी पीते हैं, तो लोगों को बार-बार पेशाब आता है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर सर्दियों में हाइड्रेट रहने के लिए कितना पानी पीना जरूरी होता है, सेहतमंद रहने के लिए सर्दियों में कितना पानी पिएं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
सर्दियों में कितना पानी पीना चाहिए - How Much Water To Drink During Winter In Hindi
जब शरीर को हाइड्रेट रखने की बात आती है, तो शरीर की पानी की जरूरत हरेक व्यक्ति की अलग-अलग होती है। शरीर की पानी की जरूरत बहुत सारे कारकों पर निर्भर करती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है आपकी फिजिकल एक्टिविटी। जो लोग शारीरिक रूप से बहुत अधिक एक्टिव रहते हैं जैसे कि स्पोर्ट्स पर्सन, एथलीट या जिम में पसीना बहाने वाले लोग आदि, तो ऐसे लोगो को पानी की अधिक जरूरत होती है। क्योंकि फिजिकल एक्टिविटी के दौरान उनके शरीर से पसीने के रूप में पानी काफी निकलता है।
लेकिन जब एक सामान्य व्यक्ति के पानी के सेवन की बात आती है, तो हमेशा 8-10 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर भी लोगों के शरीर और अन्य कारकों की वजह से उनमें पानी की कमी यो ओवरहाइड्रेशन की स्थिति देखने को मिल सकती है। ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है कि आप अपने शरीर में हाइड्रेशन के संकेत को पहचानें।
सर्दियों में कैसे पहचानें की आप हाइड्रेट हैं?
आपका शरीर हाइड्रेट है या आप जरूर से ज्यादा पानी पी रहे हैं, इसे पहचानने का एक बहुत ही आसान तरीका है। इसके लिए आपको बस अपने पेशाब के रंग को पहचानना है। जब हम बहुत कम पानी पीते हैं, तो आपने देखा होगा कि पेशाब बहुत गहरा और बदबूदार पेशाब आता है। वहीं जब आप बहुत अधिक पानी पीते हैं, तो इस दौरान आपको बार-बार पेशाब आता है और एकदम पानी जैसा पेशाब आता है। ये दोनों ही स्थितियां दर्शाती हैं कि आप पानी कम या ज्यादा पी रहे हैं।
लेकिन हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको सिर्फ इतना पानी पीना चाहिए, जिससे आपको पेशाब हल्का सा पाला आए, न कि पूरी तरह सफेद। यह दर्शाता कि आपका शरीर पूरी तरह से हाइड्रेट है। सर्दियों हो या गर्मी, आप इसके अनुसार अपने पानी का दैनिक इनटेक बढ़ा सकते हैं। पेशाब गहरा आ रहा है, तो पानी का सेवन बढ़ा दें और अगर ज्यादा सफेद आ रहा है, तो थोड़ा कम करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोने की आदत पहुंचा सकती है अस्पताल, जानें किन बीमारियों की बनता है वजह
गंजा बनाकर छोड़ेगी शरीर में इस विटामिन की कमी, गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल तो आज ही खाना शुरू करें ये चीज
शुरू में ही पकड़ना है सर्वाइकल कैंसर? तो 25 साल की होते ही महिलाएं जरूर करा लें ये मेडिकल टेस्ट
मोटापा खत्म करेगी घर में तैयार हेल्दी ड्रिंक, मोम की तरह पिघल जाएगी शरीर की चर्बी, बैली फैट होगा चुटकियों में कम
वायरल फीवर ने तोड़ दिया है शरीर का अंग-अंग, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, पहली खुराक से मिलेगी राहत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited