Sawan Fast 2024: गर्भवती महिलाएं कैसे रखें सावन सोमवार व्रत? किन बातों रखें ध्यान - जानें प्रेग्नेंसी में Sawan Vrat रखने के नियम
How Pregnant Women Can Keep Sawan Somvar Fast: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ऐसे में हमेशा यह सलाह दी जाती है कि गर्भवती महिलाओं को व्रत रखते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सावन सोमवार का व्रत गर्भवती महिलाएं कैसे रख सकती हैं, यहां जानें कुछ नियम।
How Pregnant Women Can Keep Sawan Somvar Fast
How Pregnant Women Can Keep Sawan Somvar Fast: सोमवार 21 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। जैसी कि हम सभी जानते हैं सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है। पूरे महीने हम सभी भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। सभी हिन्दुओं के लिए इस महीने का बहुत खास महत्व है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान भगवान शिव व्यक्ति की सभी मंगल कामनाओं को पूर्ण करते हैं।
इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। सोमवार को सभी हिंदू भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं। इसके लिए भी से लोगों ने तैयारियां भी करनी शुरू कर दी हैं। लेकिन गर्भवती महिलाओं के साथ यह समस्या देखने को मिलती है, कि वे सावन सोमवार को व्रत रखना तो चाहती हैं, लेकिन इस बात को लेकर काफी परेशान रहती हैं कि ऐसे में सावन का व्रत कैसे रखें कि जिससे कि उनके बच्चे के स्वास्थ्य को कोई नुकसान न पहुंचे? गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रूप से सावन सोमवार का व्रत कैसे रख सकती हैं, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....
गर्भवती महिलाएं सावन सोमवार का व्रत कैसे रखें - How Pregnant Women Can Keep Sawan Somvar Fast
गर्भवती महिलाओं को व्रत के दौरान काफी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही का असर उनके साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आपको व्रत के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है,
What To Eat And Avoid In Sawan Month
खाली पेट न रहें
गर्भवती महिलाओं को निर्जला या पूरी तरह से भूखे रहकर व्रत रखने की सलाह नहीं दी जाती है। उन्हें व्रत के दौरान फलाहार, दूध, साबूदाना से बने पकवान, फल, सूखे मेवे आदि का सेवन करते रहना चाहिए। लेकिन अधिक न खाएं, थोड़ा-थोड़ा खाएं।
Natural Fat Cutter Drinks For Weight Loss
चाय पीने से बचें
व्रत के दौरान ज्यादातर महिलाएं चाय का सेवन करती हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को ऐसा करने से बचना चाहिए। खाली पेट चाय पीने से गैस अधिक बन सकती है, जिससे गर्भवती महिलाओं की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
भरपूर पानी पिएं
व्रत के दौरान शरीर में पानी की कमी न होने दें। तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। नारियल पानी, फलों का रस या पानी आदि का सेवन लगातार करते रहें।
आराम जरूर करें
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के आराम करना बहुत जरूरी है। इसलिए बहुत ज्यादा भारी काम, मेहनत या भाग दौड़ करने से बचें। व्रत के दौरान ज्यादा से ज्यादा शरीर को आराम देने की कोशिश करें।
डॉक्टर से सलाह लें
अगर कोई गर्भवती महिला सावन सोमवार व्रत रखना चाहती है, तो इसके लिए उन्हें पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। वह आपको व्रत के दौरान जरूरी सावधानी बेहतर बता सकते हैं। इसलिए डॉक्टर से जरूर पूछें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited