Sawan Fast 2024: सावन व्रत में खूब खाया जाता है साबूदाना, खिचड़ी या खीर क्या सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, किस समय खाने से अधिक लाभ
Sabudana Khichdi or Kheer Which Is Healthier: अगर आप सावन के व्रत रखने जा रहे हैं और इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज हैं कि सावन में साबूदाना खिचड़ी खाएं या इसकी खीर बनाकर खाएं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे किसका सेवन ज्यादा लाभकारी है।
Sabudana Khichdi Or Kheer Which Is Better
Sabudana Khichdi or Kheer Which Is Healthier: सावन का महीना हम सभी के लिए बहुत खास होता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस महीने का बहुत खास आध्यात्मिक महत्व है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। वहीं, बहुत से लोग सावन में व्रत भी रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन में भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोमवार 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। पहले ही दिन ही सोमवार पड़ रहा है और ज्यादातर लोग इस दिन व्रत भी रखेंगे। इसके लिए लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। इस दौरान लोग अपने खानपान का बहुत ध्यान रखते हैं। सावन में हल्का और सात्विक भोजन किया जाता है। सावन के व्रत में सबसे ज्यादा चीज जिसका लोग सेवन करते हैं वह है साबूदाना। खिचड़ी से लेकर खीर और तरह-तरह के पकवान बनाने तक, इसका सेवन कई तरह से किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि सेहत के लिहाज से सावन व्रत में साबूदाना की खिचड़ी खाना अच्छा है या इसकी खीर। साथ ही, किस समय इसका सेवन करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
सावन व्रत में साबूदाना खिचड़ी खाएं या खीर - Sabudana Khichdi Or Kheer Which Is Better
आपको बता दें कि साबूदाना बहुमुखी फूड है। कोई भी भारतीय व्रत साबूदाने से बनी डिश के बिना पूरा नहीं होता है। इसे स्वादिष्ट खिचड़ी या मीठी खीर के रूप में खूब खाया जाता है। यह पोषण से भरपूर होता है और सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम आदि अच्छी मात्रा में होते हैं। यह एक ग्लूटेन फ्री फूड है। अब इसकी खीर बनाकर खाना ज्यादा फायदेमंद है या खिचड़ी, इसकी बात करें तो आपको बता दें कि दोनों ही सेहत के लिए लाभकारी होती हैं।
What To Eat And Avoid In Sawan Month
साबूदाना खिचड़ी
जब आप खिचड़ी के रूप में साबूदाना का सेवन करते हैं, तो इसमें दाल और कुछ सब्जियां भी डाली जाती हैं। जिससे इसमें फाइबर और अन्य जरूरी पोषक तत्व भी काफी बढ़ जाते हैं। एक चम्मच देसी घी डालकर खाने पर यह अधिक स्वादिष्ट और लाभकारी बन जाती है। यह व्रत के दौरान एनर्जी बनाए रखने, शरीर को मजबूत बनाने और वजन घटाने में मदद करती है।
Why Is It Advised To Eat Satvik Food In Sawan
साबूदाना खीर
व्रत में मीठे की क्रेविंग होने पर साबूदाने की खीर खाने से बेहतर शायद ही कुछ हो सकता है। खीर बनाने के लिए साबूदाने के साथ दूध और सूखे मेवों और नट्स का प्रयोग भी किया जाता है। जो इसका स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनों ही कई गुणा बढ़ देते हैं। यह भी व्रत के दौरान शरीर में एनर्जी बनाए रखने और सेहतमंद रखने में मदद करती है।
किस समय इनका सेवन करना होता है फायदेमंद
अगर आप सावन के व्रत रख रहे हैं, तो आप जानते हैं कि इस दौरान बहुत ज्यादा खाने की सलाह नहीं दी जाती है। बहुत कम और हल्की चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में व्रत के दौरान यह सलाह दी जाती है कि आपको नाश्ते या रात के खाने में साबूदाने की खिचड़ी या खीर का सेवन करना चाहिए। दिन में या छोटी-मोटी भूख लगने पर इसके सेवन से बचें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
सर्दियों की इन समस्याओं का काल ये हरा पत्ता, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं सेवन का सही तरीका, एक्सपर्ट ने दूर की कंफ्यूजन
इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैरों में झनझनाहट, ज्यादा कम होने पर कांपने लगता है पूरा शरीर, जानें पूर्ति के आसान उपाय
डाइट की मदद से ठीक हुआ पत्नी का स्टेज 4 कैंसर, नवजोत सिंह सिद्धू के दावे की डॉक्टर ने की आलोचना, इस चीज को बताया जरूरी
नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देंगे ये 3 पत्ते, हार्ट अटैक जैसी समस्या का नहीं रहेगा खतरा
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जो गोली की रफ्तार से करता है वेट लॉस, दिन भर रखता है एनर्जी फुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited