रात में आते हैं डरावने सपने हैं तो इस गंभीर बीमारी की चपेट में हैं आप, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Causes of Dreams : रात में यदि आप सोते हुए भयानक सपने अक्सर देखते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ये एक गंभीर बीमारी का इशारा करते हैं। हाल ही में हुई एक हेल्थ रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से...

Scarry dreams causes of these diseases

Scarry dreams causes of these diseases

क्या आपके साथ भी ऐसा अक्सर होता है कि आप रात में अचानक सोते हुए डर जाते हैं, और उठकर देखते हैं तो आप पसीने से तर हो रहे हैं। रात में सोते समय भयानक सपना देखते हुए आपके दिल की धड़कन बढ़ जाती है। ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे साधारण समझकर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे संकेत आपकी सेहत के लिए खराब इशारा हो सकते हैं। जी हां आपको बता दें कि हाल में हुए एक शोध में बताया गया है कि रात में सोते समय डरावने सपने देखना एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर विस्तार से..

यह भी पढ़ें - पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में क्यों ज्यादा होता है थायराइड? डॉक्टर से समझें इसके कारण और बचाव के उपाय

यह भी पढ़ें - ऋचा चड्ढा ने 37 की उम्र में दिया बेबी गर्ल को जन्म, जानें किस तकनीक की मदद से पापा बने मिर्जापुर वाले 'गुड्डू भैया'

कहां हुआ शोध

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और किंग्स कॉलेज - लंदन द्वारा प्रकाशित एक शोध के अनुसार, डरावने सपने आना कुछ ऑटोइम्यून रोगों के खतरे का संकेत हो सकता है। जिसमें गठिया और लुपस जैसे रोग शामिल हैं। इस शोध में 800 मरीजों का डाटा एकत्रित किया गया है। हालांकि शोध में कहा गया है कि यदि सपने कभी-कभी आते हैं, तो यह सामान्य बात है लेकिन लगातार आने वाले सपने ऑटोइम्यून रोगों का एक बड़ा संकेत हो सकते हैं।

क्या कहती है शोध की रिपोर्ट?

शोध की मानें तो शरीर में होने वाली आंतरिक सूजन हमारे शरीर में नींद के लिए जरूरी हार्मोन्स को प्रभावित करती है। जिससे हमारे दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है। इस अवस्था में हमारा दिमाग REM अवस्था में पहुंच जाता है। यह दिमाग की वह अवस्था है जिसमें ज्यादातर बुरे सपने दिखते हैं। इस आधार पर कहा गया है कि इस रोगों के कारण हमें लगातार बुरे सपने दिख सकते हैं।

बचाव के उपाय - How to Prevent

  • रात में हल्का भोजन करें।
  • रोजाना ध्यान और प्राणायाम करें।
  • 20 मिनट व्यायाम का नियम बना लें।
  • समस्या अधिक होने पर मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से मिलें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited