डायबिटीज के लिए किसी दवा से कम नहीं बिना बीज वाले ये 5 फल, ब्लड शुगर के मरीज ऐसे करें डाइट में शामिल

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients: हाई ब्लड शुगर जैसी बीमारियों से निपटने के लिए सिर्फ दवाएं ही नहीं बल्कि डाइट का सही होना भी बहुत जरूरी है। जानें बिना बीज वाले 5 फलों के बारे में जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients: हाई ब्लड शुगर यानी डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, जिसका जड़ से तो कोई इलाज नहीं है लेकिन दवाओं की मदद से इसमें हो रहे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि, डॉक्टर सलाह देते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल ज्यादा से ज्यादा अपनी डाइट की मदद से ही कंट्रोल करना चाहिए। आप अपने ब्लड शुगर लेवल को जितना ज्यादा अपनी डाइट से कंट्रोल रखने की कोशिश करेंगे उतना ही ज्यादा आप हेल्दी रह पाएंगे। हालांकि, डाइट में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सब्जियों व फलों को शामिल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, डायबिटीज में कुछ फल ब्लड शुगर कई बार बढ़ा भी सकते हैं, इसलिए सोच समझकर ही इन्हें शामिल करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बिना बीज वाले कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका उचित मात्रा में सेवन करना ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद कर सकता है।

1) शहतूत (Mulberry For Diabetes)

अगर आपने शहतूत फल नहीं खाया है तो आपको इसे जरूर चखना चाहिए। यह बेहद मीठा और रसीला फल होता है। खास बात यह है कि इसके अंदर का बीज न के बराबर होता है और जिसे फल के साथ ही खाया जाता है और उसका पता भी नहीं चलता। डायबिटीज के मरीजों के लिए सही मात्रा में शहतूत फल का सेवन करना बेहद फायदेमंद हो सकता है।

2) अंगूर (Grapes For Diabetes)

अंगूर के अंदर का बीज भी बहुत छोटा होता है और न के बराबर ही माना जाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए अंगूर फल बेहद फायदेमंद है, जिसका सही मात्रा में सेवन करना आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और साथ ही डायबिटीज से जुड़ी अन्य जटिलताओं को कम करने में भी मदद कर सकता है।

3) अनानास (Pineapple For Diabetes)

डायबिटीज के बहुत के पेशेंट अनानास का सेवन करने से डरते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अगर सही मात्रा में इस फल का सेवन किया जाए तो यह ब्लड शुर बढ़ाने का नहीं बल्कि कम करने में मदद करता है। साथ ही अनानास में कई खास तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो डायबिटीज की जटिलताओं को कम करते हैं।

4) स्ट्रॉबेरी (Strawberry For Diabetes)

स्ट्रॉबेरी का फल भी डायबिटीज के लिए काफी फायदेमंद रहता है और इस फल के बीज बहुत छोटे होते हैं और वे फल के अंदर नहीं बल्कि बाहर होते हैं। इसलिए स्ट्रॉबेरी को बिना बीज का फल कहा जा सकता है। साथ ही ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए स्ट्रॉबेरी काफी फायदेमंद रहता है।

5) केला (Banana For Diabetes)

अगर सही मात्रा में केले का सेवन किया जाए तो यह ब्लड शुगर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। पोटेशियम समेत कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर यह फल डायबिटीज के मरीजों को भी कई फायदे पहुंचा सकता है बस इसका सेवन कम मात्रा में ही किया जाना चाहिए। रोजाना एक केले का सेवन किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited