डायबिटीज के लिए किसी दवा से कम नहीं बिना बीज वाले ये 5 फल, ब्लड शुगर के मरीज ऐसे करें डाइट में शामिल

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients: हाई ब्लड शुगर जैसी बीमारियों से निपटने के लिए सिर्फ दवाएं ही नहीं बल्कि डाइट का सही होना भी बहुत जरूरी है। जानें बिना बीज वाले 5 फलों के बारे में जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients

Seedless Fruits Benefits For Diabetes Patients: हाई ब्लड शुगर यानी डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, जिसका जड़ से तो कोई इलाज नहीं है लेकिन दवाओं की मदद से इसमें हो रहे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि, डॉक्टर सलाह देते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल ज्यादा से ज्यादा अपनी डाइट की मदद से ही कंट्रोल करना चाहिए। आप अपने ब्लड शुगर लेवल को जितना ज्यादा अपनी डाइट से कंट्रोल रखने की कोशिश करेंगे उतना ही ज्यादा आप हेल्दी रह पाएंगे। हालांकि, डाइट में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सब्जियों व फलों को शामिल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, डायबिटीज में कुछ फल ब्लड शुगर कई बार बढ़ा भी सकते हैं, इसलिए सोच समझकर ही इन्हें शामिल करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बिना बीज वाले कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका उचित मात्रा में सेवन करना ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद कर सकता है।

1) शहतूत (Mulberry For Diabetes)

अगर आपने शहतूत फल नहीं खाया है तो आपको इसे जरूर चखना चाहिए। यह बेहद मीठा और रसीला फल होता है। खास बात यह है कि इसके अंदर का बीज न के बराबर होता है और जिसे फल के साथ ही खाया जाता है और उसका पता भी नहीं चलता। डायबिटीज के मरीजों के लिए सही मात्रा में शहतूत फल का सेवन करना बेहद फायदेमंद हो सकता है।

End of Article
    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed