महिलाएं रोज बस 1 चम्मच खा लें ये बीज, चुटकियों में बैलेंस हो जाएंगे हार्मोन, पीरियड हमेशा रहेंगे रेगुलर

Seeds To Balance Hormones In Females: आजकल महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन की समस्या काफी देखने को मिलती है। इसकी वजह से वे अनियमित पीरियड्स के साथ-साथ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में उनके लिए उनके लिए कुछ बीजों का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है।

Seeds To Balance Hormones In Females

Seeds To Balance Hormones In Females: महिलाओं में हार्मोन्स को बैलेंस रखना बहुत आवश्यक है। जब उनके शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है, तो इसकी वजह से सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसकी वजह इर्रेगुलर पीरियड्स, एंडोमेट्रियोसिस, फाइब्रॉएड, पीसीओएस, सिस्ट, हार्मोनल असंतुलन, एडेनोमायोसिस, इन्फर्टिलिटी और थायराइड आदि जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। लेकिन अगर महिलाएं स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करें और कुछ हेल्दी बीचों को अपनी दैनिक डाइट का हिस्सा बना लें, तो इससे हार्मोन्स को बैलेंस रखने में बहुत मदद मिल सकती है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दीक्षा भावसार ने सोशल मीडिया पर 5 ऐसे जादुई बीज शेयर किए हैं जो महिलाओं में हार्मोनल असंलुन की समस्या की परमानेंट छुट्टी कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

महिलाएं हार्मोन्स को बैलेंस रखने के लिए खाएं ये बीज - Seeds To Balance Hormones In Females In Hindi

डॉ. दीक्षा के अनुसार, हार्मोन्स के संतुलन के लिए इन बीजों का सेवन करें - अलसी, कद्दू, तिल, सूरजमुखी और धनिया। पहले 4 बीजों का सेवन आपको अलग-अलग डोज में सीड साइकिलिंग के रूप में करना है।

सीड साइकिलिगं क्या है - What Is Seed Cycling

सीड साइकिलिंग आपके मासिक धर्म चक्र के दो मुख्य चरणों (फॉलिक्युलर और ल्यूटियल) में विशिष्ट बीज खाने का अभ्यास है, जो आपके मासिक धर्म चक्र के पहले भाग में एस्ट्रोजन के स्वस्थ संतुलन को बढ़ावा देने में मदद करता है और दूसरी छमाही में प्रोजेस्टेरोन।

End Of Feed