गर्मियों में खाएंगे ये बीज तो नहीं पड़ेंगे बीमार, रोज बस 1 चम्मच खाने से शरीर बनेगा फौलाद

Healthy Seeds For Summer Season: बीजों की अच्छी बात यह है कि इनमें ओमेगा-3, विटामिन ई, कैल्शियम, प्रोटीन और कई अन्य जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो गर्मियों के दौरान आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही, इस दौरान होने वाली कई आम समस्याओं से आपको सुरक्षित रखते हैं।

Healthy Seeds For Summer Season

Healthy Seeds For Summer Season

Healthy Seeds For Summer Season: गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग फलों का रस, शेक और स्मूदी आदि का सेवन तो खूब करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप इनके साथ में कुछ हेल्दी बीजों का भी सेवन करें, तो इनकी मदद से न सिर्फ आपकी ड्रिंक्स अधिक हेल्दी बन जाएंगी बल्कि इन्हे पीने से गर्मी के मौसम में सेहत को कई फायदे भी मिलेंगे। ऐसे कई बीज हैं, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। बीजों की अच्छी बात यह है कि इनमें ओमेगा-3, विटामिन ई, कैल्शियम, प्रोटीन और कई अन्य जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो गर्मियों के दौरान आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही, इस दौरान होने वाली कई आम समस्याओं से आपको सुरक्षित रखते हैं। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कौन-कौन से बीज हैं, आप जिन्हें गर्मियों में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए करें इन बीजों का सेवन - Seeds To Eat In Summer Season To Stay Healthy In Hindi

सब्जा के बीज (Sabja Seeds)

शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ये बीज मौसम का तापमान अधिक होने पर आंतों को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है। इन्हें शेक, स्मूदी और नींबू पाने के साथ लेने से सेहत को कई जबरदस्त लाभ मिलते हैं।

अलसी के बीज (Flax Seeds)

इन बीजों का सेवन करने से गर्मियों में आंतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। ये हेल्दी फैट्स ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इन्हें खाने से शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है।

सूरजमुखी के बीज (Sunflower Seeds)

गर्मियों में इन बीजों का सेवन करने से हीट स्ट्रोक और लू से बचाव में मदद मिलती है। ये विटामिन बी और ई का बहुत अच्छा स्रोत है। यह शरीर को कूल और रिलैक्स रखने में मदद करता है।

कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)

ये हरे बीज गर्मियों में आंतों को स्वस्थ रखते हैं। इनका सेवन करने से शरीर में एनर्जी का लेवल बना रहता है। इन्हें खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने में भी मदद मिलती है। इनमें आयरन, कैल्शियम, हेल्दी फैट्स और कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं।

चिया के बीज (Chia Seeds)

इन बीजों का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं और पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। इनमें कैल्शियम, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स की बहुत अच्छी मात्रा होती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited