शाहरुख खान को हुई आंखों की ये खतरनाक बीमारी, सर्जरी के लिए US जाएंगे SRK - जानें क्या है ये बीमारी

Shahrukh Khan Eye Surgery: शाहरुख खान को आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारी हो गई है। खबरों की मानें तो उन्हें आंखों की सर्जरी के लिए यूएस जाना होगा। इससे पहले वह अपनी एक आंख की सर्जरी मुंबई के नामी अस्पताल में करा चुके हैं, लेकिन दूसरी आंख की सर्जरी के लिए वह अब यूएस जाएंगे।

Shahrukh Khan Eye Surgery

Shahrukh Khan Eye Surgery: बॉलीवुड के किंग खान 'शाहरुख खान' सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो को आंखों से जुड़ी खतरनाक बीमारी हो गई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्हें तुरंत सर्जरी करानी होगी। इसके लिए वह जल्द यूएस जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 29 जुलाई को शाहरुख खान ने मुंबई में भी अपनी एक आंख की सर्जरी कराई थी। लेकिन अब दूसरी आंख की सर्जरी वह यूएस में कराएंगे। शाहरुख खान को आंखों से जुड़ी कौन सी बीमारी हुई है और आप इससे कैसे बच सकते हैं, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

शाहरुख खान को हुई आंखों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खाना की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है। इसकी वजह से वह पिछले कुछ समय से दृष्टि से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अपनी एक आंख का इलाज भी कराया है। आपको बता दें कि मोतियाबिंद एक खतरनाक बीमारी है, जो लंबे समय में अधेपन का कारण भी बन सकती है।

मोतियाबिंद क्या है - What Is Cataracts In Hindi

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के अनुसार, मोतियाबिंद हमारी आंखों के ऊपर लैंस से जुड़ी समस्या है। हमारी आंखों के अंदर प्राकृतिक लेंस होता है। यह लेंस आंख में आने वाली किरणों को मोडने या अपवर्तित करने में मदद करता है, जिससे की हम देख पाएं। आंखों के माध्यम से सब कुछ साफ-साफ देखने के लिए यह बहुत इस लेंस का साफ होना बहुत आवश्यक है।
End Of Feed