रूखी एवं कील-मुहांसे वाली त्वचा का कारण हो सकती हैं ये हैरान करने वाली आदतें, देखें Glowing Skin के लिए घरेलू नुस्खे

Causes of dull skin acne and breakouts: बदलते मौसम के साथ स्किन संबंधित दिक्कतें होना आम है, लेकिन अगर आपकी त्वचा हमेशा ही रूखी, बेजान, कील और मुंहासों वाली रहती है। तो स्थिति गंभीर हो सकती है और बहुत हद तक संभावना है कि, आपकी जीवनशैली और कुछ मामुली लगने वाली खराब आदतें इसके और बिगाड़ दे। देखें स्किन से जुड़ी दिक्कतों के हैरान करने वाले कारण और इलाज के घरेलू नुस्खे

Shocking reasons why you have dull skin acne and breakouts see home remedies to treat skin problems

Reasons behind Dull, tired and Acne prone skin: क्या आपकी त्वचा भी पूरा दिन रूखी और बेजान रहती है? आपका चेहरा हर वक्त थका हुआ और बिना नेचुरल चमक वाला लगता है? तो ये बहुत ही आम लगने वाली समस्या काफी गंभीर हो सकती है। क्योंकि मुलायम और चमकता दमकता चेहरा किसे पसंद नहीं होता, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से त्वचा का नेचुरल निखार सुनिश्चित करना मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो सबसे पहले समस्या का कारण पता करना अनिवार्य हो सकता है। कील-मुंहासे और रूखी-बेजान त्वचा की दिक्कत से जुझ रहे हैं, तो इसके पीछे पर्यावरण संबंधित कारणों के साथ साथ आपकी गलतियां भी हो सकती है। यहा देखें त्वचा रोग होने के पीछे के कारण और इलाज के लिए कुछ रामबाण घरेलू उपाय -

संबंधित खबरें

Causes of Dull, Acne Prone Skin, रूखी त्वचा के कारण क्या हैं

संबंधित खबरें

डेड स्किन सेल्स

अगर आप भी दिन भर थके हुए लगते हैं, आपकी स्किन बहुत रूखी और मुर्झाई हुई है। तो इसके पीछे का बड़ा कारण डेड स्किन सेल्स हो सकते हैं, जिनको नियमित रूप से साफ न करने की आदत काफी गंभीर साबित हो सकती है। दूषित वातावरण के बीच रहते हैं तो आपकी त्वचा में कई सारी धूल मिट्टी जम जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed