श्री श्री रविशंकर ने दिया फिट रहने का चमत्कारी गुरु मंत्र, रोज सुबह उठकर करना होगा ये काम
योग और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर अपने प्रशंसकों को अक्सर सेहतमंद रहने के टिप्स देते रहते हैं। आज हम आपको श्री श्री रविशंकर के बताए कुछ हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको फिट रहने की पक्की गारंटी देते हैं। आइए जानते हैं योग गुरु रविशंकर के बताए कुछ हेल्थ टिप्स...
Health tips by Ravishankar
तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खराब होता खानपान ये दोनों मिलकर हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस समय अपनी सेहत को लेकर सभी कहीं न कहीं चिंतित होते हैं। यदि आपको भी अपनी सेहत को लेकर अक्सर चिंता रहती है, तो आपको बता दें कि योग और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आपकी सेहत को दुरुस्त करने के कुछ टिप्स अक्सर देते रहते हैं। श्री श्री रविशंकर ने बताया है कि यदि आप रोज सुबह खाली पेट आंवला और तुलसी का सेवन करते हैं तो आपकी सेहत को कई तरह की समस्याओं से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
तुलसी और आंवला के फायदे
आयुर्वेद में तुलसी और आंवला दोनों को सेहत का पक्का दोस्त माना गया है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, वहीं आंवला में विटामिन-सी भरपूर होता है। इन दोनों का हेल्दी मिश्रण आपको सेहतमंद रहने में काफी मदद करता है। रोज सुबह 4-5 पत्ते तुलसी और 1 आंवला का सेवन करने से आपके शरीर में जमा टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं।
कैसे करें आंवला-तुलसी का सेवन?
श्री श्री रविशंकर के बताए इस देसी नुस्खे को आप रोज सुबह इस तरह से प्रयोग कर सकते हैं। तुलसी के 4-5 पत्ते पहले आप चबाकर खा लें। इसके बाद आप 1 आंवला का जूस गाजर-चुकंदर के जूस के साथ मिक्स कर करके पी सकते हैं। इसके अलावा आप आंवला का मुरब्बा बनाकर भी सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप दोनों की एक साथ चटनी बनाकर खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
कपल्स की ये खराब आदतें बनती हैं इनफर्टिलिटी की वजह, अधूरा रह जाता है पेरेंट्स बनने का सपना, तुरंत कर लें सुधार
धूप में बैठने का नहीं है टाइम तो कर लें ये सिंपल सा काम, नस-नस में भर जाएगा विटामिन डी, सर्दियों में नहीं होगी कमी
यूरिक एसिड का पूरी तरह सफाया करेगी इन 3 पत्तों से बनी चटनी, जोड़ों के दर्द का होगा परमानेंट इलाज
वेट लॉस रामबाण नुस्खा है इंटरमिटेंट फास्टिंग, फॉलो करेंगे ये टिप्स तो बैली फैट भी होगा कम, मोम जैसे पिघलेगी चर्बी
सोते समय कुछ लोगों के मुंह से क्यों गिरती है लार, कारण जान रह जाएंगे हैरान, जानिए क्या है इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited