Shubman Gill Injury: पैर की इस दिक्कत की वजह से शुभमन गिल हुए थे बीच मैच से बाहर, जाने उमस-सर्दी में क्यों बढ़ जाती है ये समस्या

Shubman Gill Injury : विश्व कप के सेमी फाइनल में शुभमन गिल को पैर में क्रैम्प आने की शिकायत के बाद, मैच बीच में ही छोड़कर पैविलियन लौटना पड़ा था। शुभमन ही नहीं इन दिनों लगभग हर किसी को पैर आदि में क्रैम्प की दिक्कत से जुझना पड़ रहा है। यहां देखें क्रैम्प आने का कारण क्या है, क्रैम्प आने पर क्या करें।

Shubman gill injury, icc world cup 2023, india vs nz semi final, cramp cricket

Shubman gill injury icc world cup india vs nz hamstring cramp cricket why do i get cramp in leg calf cramps causes

Shubman Gill Injury: विश्व कप के सेमी फाइनल में बीती शाम शुभमन गिल को पैर में क्रैंप की वजह से बीच खेल में पिच छोड़कर पैविलियन वापस लौटना पड़ा था। वहीं बीतें दिनों शुभमन डेंगू का भी शिकार हुए थे, ऐसे में पैरों के क्रैम्प की शिकायत और डेंगू का जुड़ाव बताया जा रहा है। दरअसल शुभमन का इम्यून सिस्टम और बॉडी का मास डेंगू की वजह से कम हो गया है, जिस वजह से उमस और एक्जर्शन के कारण पैर या शरीर के किसी अंग में क्रैम्प की शिकायत होना आम होता है। न केवल शुभमन बल्कि इन दिनों हर उम्र के लोगों को ही क्रैम्प की दिक्कत परेशान कर रही है। यहां देखें क्रैम्प क्यों आते हैं और क्रैम्प आने पर तुरंत क्या किया जाए।

क्रैम्प क्यों आते हैं, Cramps in leg

  • मांसपेशियों में क्रैम्प आने के पीछे एकदम से एक्सरसाइज कर लेना बड़ा कारण माना जाता है।
  • किसी दवा का अगर आप लंबे समय तक सेवन कर रहे हैं, तो उसके साइड इफेक्ट के तौर पर भी क्रैम्प आ सकते हैं।
  • अगर आपको मांसपेशियों से जुड़ी कोई पुरानी दिक्कत है, तो उसके परिणाम स्वरूप भी क्रैम्प आ सकते हैं।
  • रात को लगातर एक ही जैसे सो जाने पर भी मसल्स में ऐंठन आ जाती है।
  • शरीर में पानी की कमी होने से भी क्रैम्प आते हैं।
  • अगर आपके शरीर में कही खून का प्रवाह सही ढंग से नहीं हो रहा है, तो भी आपको क्रैम्प्स की शिकायत होगी।
  • नसों में किसी तरह का कोई है या कंप्रेशन है तो भी क्रैम्प्स आ सकते हैं।
इसी के साथ साथ अगर आपके शरीर में मिनरल्स, कैल्शियम, पोटेशियम आदि की कमी है। तो आपको क्रैम्प्स की शिकायत होने का रिस्क बहुत हद तक बढ़ सकता है।

क्रैम्प्स आने पर क्या करें, Cricket Cramps Treatment

  • क्रैम्प आने पर आप सबसे पहले एक जगह बिना ज्यादा हिले-ढूले बैठ जाएं। और फिर हल्के से जिस मांसपेशी में खिंचाव है उसे मसले।
  • क्रैम्प की स्थिति में पानी ज्यादा पिएं, आपको सर्दी और गर्मी दोनों में ही पानी अत्यधिक मात्रा में पीते रहना चाहिए। जब बॉडी हाइड्रेटेड रहती है, तब आपकी मांसपेशियों में क्रैम्प नहीं आते हैं।
  • क्रैम्प आने पर आप हीट या फिर कोल्ड थेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पैरों में इस तरह का क्रैम्प या बायटा आए, तो पैरों की स्ट्रैचिंग भी फायदेमंद हो सकती है।
वहीं अगर आप क्रैम्प्स की समस्या से पर्मानेंट छुट्टी चाहते हैं, तो ऐसे में अच्छा और हेल्दी खाना, नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और अच्छे से एक्सरसाइज करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो सकता है। साथ ही साथ आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि, आपके शरीर में किस चीज की कमी है, जिसकी वजह से आपको क्रैम्प्स की शिकायत हो रही है। और फिर उस हिसाब से अपना इलाज करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    संबंधित खबरें
    Home Remedies for Viral Fever  वायरल फीवर में हाल कर दिया है बेहाल तो बहुत काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे बंद नाक और गले के दर्द से भी मिलेगा आराम

    Home Remedies for Viral Fever : वायरल फीवर में हाल कर दिया है बेहाल तो बहुत काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे, बंद नाक और गले के दर्द से भी मिलेगा आराम

    डेंगू बुखार के वायरस से लड़ने में कारगर हैं ये देसी फूड मच्छर के काटने के बाद भी नहीं पड़ने देते हैं बीमार आज से ही करें डाइट में शामिल

    डेंगू बुखार के वायरस से लड़ने में कारगर हैं ये देसी फूड, मच्छर के काटने के बाद भी नहीं पड़ने देते हैं बीमार, आज से ही करें डाइट में शामिल

    क्या सांस लेना भी होगा मुश्किल हवा में मौजूद है ब्रेन स्ट्रोक का कारण हाल में आई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    क्या सांस लेना भी होगा मुश्किल? हवा में मौजूद है ब्रेन स्ट्रोक का कारण, हाल में आई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    World Alzheimers Day दिमाग से जुड़ी खतरनाक बीमारी है अल्जाइमर खत्म कर देती है सोचने-समझने की क्षमता ये लक्षण भूलकर भी न करें अनदेखा

    World Alzheimer's Day: दिमाग से जुड़ी खतरनाक बीमारी है अल्जाइमर, खत्म कर देती है सोचने-समझने की क्षमता, ये लक्षण भूलकर भी न करें अनदेखा

    शरीर में खतरनाक बीमारियों की वजह बनती है आंतों की गंदगी ये खास जूस पीने से चुटकियों में होगी साफ गंभीर बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

    शरीर में खतरनाक बीमारियों की वजह बनती है आंतों की गंदगी, ये खास जूस पीने से चुटकियों में होगी साफ, गंभीर बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited