Black Coffee Side Effects: क्या आप भी करते हैं ब्लैक कॉफी का सेवन, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो झेलना पड़ेगा ये नुकसान
Black Coffee Side Effects: कॉफी का सेवन कई लोग एनर्जी ड्रिंक के तौर पर करते हैं। ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं। इसके सेवन से सुस्ती, थकान जैसी समस्याओं से तुरंत छुटकारा मिलता है। कॉफी का सेवन भी लोग कई तरह से करते हैं। कई लोग दूध वाला कॉफी पीना पसंद करते हैं तो कई लोग ब्लैक कॉफी पीना पसंद करते हैं।
Black Coffee Side Effects: कॉफी का सेवन कई लोग एनर्जी ड्रिंक के तौर पर करते हैं। ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं। इसके सेवन से सुस्ती, थकान जैसी समस्याओं से तुरंत छुटकारा मिलता है। कॉफी का सेवन भी लोग कई तरह से करते हैं। कई लोग दूध वाला कॉफी पीना पसंद करते हैं तो कई लोग ब्लैक कॉफी पीना पसंद करते हैं। वेट लॉस करने वाले ज्यादातर लोग ब्लैक कॉफी का सेवन करते हैं। सुबह खाली पेट ब्लैक कॉफी का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है। इसके सेवन से सेहत को और भी कई फायदे मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा कॉफी पीना सेहत को कई बड़े नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आप भी ब्लैक कॉफी का ज्यादा सेवन करते हैं तो जान लीजिए कि क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
Black Coffee Side Effects in hindi
तनाव करे दूर
जरूरत से ज्यादा ब्लैक कॉफी का सेवन करने से तनाव की समस्या पैदा हो सकती है। इसके ज्यादा सेवन से शरीर में कोर्टिसोल का लेवल बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही ऑफिस की वजह से टेंशन में हैं तो कॉफी का सेवन करने से बचें।
नींद की कमी
ब्लैक कॉफी का ज्यादा सेवन करने से अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप रात को अच्छी नींद लेना चाहते हैं तो कॉफी पीने से बचें।
पाचन से जुड़ी समस्याएं
ब्लैक कॉफी में कैफीन और एसिड भरपूर मात्रा में होती है। ज्यादा मात्रा में इसे पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। इसके ज्यादा सेवन से गैस, अपच जैसी समस्याएं हो सकती है।
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को ब्लैक कॉफी का सेवन करने से बचना चाहिए। इसमें मौजूद कैफीन बीपी के लेवल को बढ़ा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited