बच्चों के दांतों को कमजोर कर रही उनकी पसंदीदा चीज, समय रहते नहीं दिया ध्यान तो होगा भारी नुकसान, रिसर्च में हुआ खुलासा
Unhealthy food for Child: बच्चों को चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक जैसे फूड बेहद पसंद होते हैं। यदि आपका बच्चा भी इन पैकेट बंद चीजों के शौकीन है, तो आपको ये आपको लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए। जी हां हालिया शोध में इस बात का खुलासा किया गया है कि चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक जैसे फूड छोटे बच्चों पर खतरनाक असर डाल रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
harmful foods for child oral health
Child Oral Health Care: आज बदलते लाइफस्टाइल में हमारे खानपान की आदतों में बहुत से बदलाव हुए हैं। जिसका असर बच्चों की आदतों पर भी देखने को मिलता है। छोटे बच्चे खाने पीने की पैकेट बंद चीजों के बेहद शौकीन होते हैं। कोल्ड ड्रिंक हों या चिप्स के पैकेट देखते ही बच्चे उन्हें झट से खा लेते हैं। आज बदलते दौर में बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रख पाना भी बड़ा मुश्किल काम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों की ये पसंदीदा चीजें उनकी सेहत पर कितना बुरा असर डालती हैं। हाल ही में हुई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स दांतों के इनेमल पर काफी बुरा असर डालती हैं। जिससे हमारे दांत कमजोर होने लगते हैं। आइए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में विस्तार से..
कहां हुई रिसर्च?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेल्थ को लेकर ये हुई रिसर्च 'हार्वर्ड स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसिन' द्वारा की गई थी। जहां उन्होंने दांतों के एक भाग इनेमल को लेकर एक रिसर्च की और बताया कि विटामिन-डी की कमी से दांतों में कमजोरी बढ़ जाती है। यदि हमारे शरीर में विटामिन-डी कम हो जाए तो हमारे दांत भी कमजोर होने लगते हैं। इसका प्रमुख कारण कोल्ड-ड्रिंक्स और चिप्स जैसे फूड्स का लगातार बढ़ता सेवन है।
यह भी पढ़ें - सुबह उठते ही शरीर दे रहा ये संकेत तो समझें किडनी फेल्योर का है खतरा, बिना देर किए भागें डॉक्टर के पास
बढ़ी कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स की बढ़ी मांग
दुनिया भर के आंकड़ों के मुताबिक आज तेजी से पैकेट बंद फूड आइटम की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं बच्चे कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। जिसका एक कारण इनकी आकर्षक पैकेजिंग और किफायती कीमत है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में सफर पर निकले लोग कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स का सबसे ज्यादा से सेवन करते हैं।
क्यों कमजोर हो रहे दांत?
इस रिसर्च में बताया गया कि दांतों के कमजोर होने के पीछे अनहेल्दी फूड्स का सेवन तो है। इसके अलावा प्रेगनेंसी से समय मां का भरपूर मात्रा में पोषण न लेना भी बच्चे को कमजोर दांतों का कारण बनता है। इसके अलावा यदि माता-पिता में से कोई भी दांतों की समस्या से जूझ रहा है, तो संभव है बच्चे के दांत भी कमजोर हो जाएं। इसके अलावा डायबिटीज भी कमजोर दांतों का एक बड़ा कारण बनकर सामने आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
वेट लॉस के लिए रामबाण हैं ये शानदार ड्रिंक्स, तेजी से काट देते हैं शरीर में जमा चर्बी, बैली फैट का नहीं रहता नामोनिशान
Diwali health tips: दिवाली मनाएं और खूब खाएं पकवान, बस ध्यान में रखें ये बात, हमेशा कंट्रोल में रहेगा कोलेस्ट्रॉल
दुबले-पतले शरीर से हैं परेशान तो आज ही अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खा, सूखी लकड़ी से शरीर पर महीनेभर में चढ़ेगा मांस, बनेंगे डोले-शोले
Delhi-NCR की जहरीली हवा में मॉर्निंग वॉक करना होगा खतरनाक, जानें सेहत को कैसे होता है नुकसान
Diwali Health Tips: दिवाली मनाते समय गलती से जल जाए हाथ-पैर तो गांठ बांध लें ये घरेलू नुस्खे, तुरंत करेंगे जलन को शांत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited