कॉफी लवर्स आज ही हो जाएं सावधान, सुबह-शाम पीने से हो सकते हैं ये नुकसान
ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत कॉफी या चाय के साथ होती है। कॉफी के दीवाने बिना इसके बेड से नहीं उठते हैं। आसान भाषा में कहें तो कॉफी आज की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। कॉफी शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करती है।
ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत कॉफी या चाय के साथ होती है। कॉफी के दीवाने बिना इसके बेड से नहीं उठते हैं। आसान भाषा में कहें तो कॉफी आज की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। कॉफी शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करती है। थकान मिटाने या फिर ऑफिस में काम करते वक्त लोग हर घंटे कॉफी पीते हैं जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। जरूरत से ज्यादा कॉफी पीना सेहत को कई तरह के नुकसान भी पहुंचा सकता है। कॉफी एक तरफ जहां सेहत को फायदे पहुंचाता है तो दूसरी तरफ इसका ज्यादा सेवन कई बड़ी समस्याओं का भी कारण बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको ज्यादा कॉफी पीने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
कॉफी पीने से होने वाले नुकसान - Coffee Peene Ke Nuksan
ब्लड प्रेशर की शिकायत
हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए कॉफी का सेवन काफी नुकसानदायक साबित होता है। कॉफी ब्लड प्रेशर को बढ़ाती है जिससे हार्ट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कॉफी का ज्यादा सेवन करने से बचें।
पेट के लिए
कॉफी शरीर को एनर्जी देने का काम जरूर करती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करना पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। कॉफी के सेवन से पेट में गैस्ट्रिक हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे गैस, एसिडिटी की समस्या पैदा हो सकती है।
नींद की कमी
कॉफी का ज्यादा सेवन करने से नींद की समस्या हो सकती है। कॉफी में कैफीन होता है, जो नींद कम करता है। ऐसे में इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
हड्डियों के लिए
कॉफी में भरपूर मात्रा में कैफीन होता है जो हड्डियों को कमजोर बनाता है। ज्यादा कॉफी के सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited