बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक है समय से पहले जन्म, जानें प्रीमैच्योर बेबी को होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम

हाल ही में अमेरिकी नागरिकता कानूनों में हुए बदलाव के चलते बहुत से प्रवासी लोग में प्रीमैच्योर डिलीवरी कराने की होड़ सी लग गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि समय से पहले जन्म होने से बच्चे की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

side effects of premature delivery

अमेरिका में नई सरकार के गठन के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकता कानूनों में बदलाव कर दिया है। जिसके बाद अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय और अन्य देशों के नागरिकों में काफी अफरा तफरी का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए अमेरिकी नागरिकता कानून के मुताबिक अब अमेरिकी नागरिकता का आधार केवल अमेरिका में जन्म को नहीं माना जाएगा। वहीं यह नया नियम 20 फरवरी से अस्तित्व में आ जाएगा। इस नए नियम के चलते अमेरिका में बसे प्रवासी लोगों में प्रीमैच्योर डिलीवरी की होड़ की लग गई है। ताकि उनके होने वाले बच्चे को अमेरिका की नागरिकता आसानी से मिल सके। आइए जानते हैं प्रीमैच्योर डिलीवरी से बच्चे की सेहत पर कैसा प्रभाव पड़ता है।

मां और नवजात दोनों के लिए खतरनाक

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रीमैच्योर डिलीवरी न केवल बच्चे बल्कि मां की सेहत पर भी काफी बुरा असर डालती है। समय से पहले जन्म लेने से बच्चे को सांस लेने में समस्या और संक्रमण और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जन्म देने वाली महिला को भी संक्रमण और ऑपरेशन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बच्चे के दिमाग पर असर

हेल्थ से जुड़े कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि प्रीमैच्योर बर्थ से जन्म लेने वाले बच्चों के दिमाग 7-15 वर्ष की आयु में अन्य बच्चों की तुलना में काफी कमजोर देखे जाते हैं। इसलिए बच्चे को पूरे पूरे 37 हफ्ते तक गर्भ में विकसित होने देना चाहिए।

End Of Feed