दूध पिलाने बाद के बाद बच्चों को हो ये 5 परेशानियां तो न करें अनदेखा, बच्चों में दूध से एलर्जी का हो सकते हैं लक्षण
Signs Of Allergy To Milk In Kids: बच्चों में दूध से एलर्जी की समस्या को अनदेखा करना लंबे समय में उनके स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपका बच्चा दूध नहीं पाता है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि हमेशा वह दूध पीने में आनाकानी करता है, इसकी वजह से दूध से एलर्जी भी हो सकती है।
Signs And Symptoms Of Milk Allergy in Children
Signs Of Allergy To Milk In Kids: बच्चों को दूध पिलाना पेरेंट्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। क्योंकि वे दूध पीने में बहुत आनाकानी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, हमेशा ही आपका बच्चा दूध पीने में आनाकानी इसलिए नहीं करती है कि उसे दूध पसंद नहीं, बल्कि कई बार बच्चों को दूध पीने के बाद कई परेशानियां भी होती हैं, जिसकी वजह से वह दूध पीने से बचते हैं। अक्सर पेरेंट्स इसे बच्चों की बदतमीजी समझते हैं और उन्हें जबरदस्ती दूध पिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। आपको बता दें कि बच्चों में दूध से एलर्जी की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है। जिन बच्चों को दूध से एलर्जी होती है, उन्हें दूध पीने के कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इसलिए पेरेंट्स को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बहुत से पेरेंट्स अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि अगर उनके बच्चे को दूध से एलर्जी है, तो इसके बारे में कैसे जान सकते हैं। आपको बता दें दूध पीने के बाद बच्चों में एलर्जी कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से नोटिस कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बच्चों में दूध से एलर्जी के 5 लक्षण बता रहे हैं।
बच्चों में दूध से एलर्जी के लक्षण क्या-क्या होते हैं - Signs And Symptoms Of Milk Allergy in Children In Hindi
दूध पीने के बाद असहजता
बहुत बार आपका बच्चा दूध पीने के बाद भारी और असहज महसूस कर सकता है। वह थोड़ा चिड़चिड़ा और गुस्सैल भी हो सकता है। क्योंकि दूध पीने के बाद वह परेशान महसूस करता है।
त्वचा में एलर्जी
स्किन से जुड़ी समस्याएं एलर्जी के सबसे आम और प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं। अगर पेरेंट्स दूध पीने के बाद बच्चों में त्वचा में खुजली, रैशेज, एक्जिमा, पित्ती उछले या त्वचा में सूजन आदि का अनुभव करते हैं, तो इसे इसे नजरअंदाज न करें।
पाचन संबंधी समस्याएं
दूध से एलर्जी के लक्षणों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सबसे अधिक देखने को मिलती हैं। यह बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी समान रूप से प्रभावित करती हैं। दूध पीने के बाद बच्चों में पेट दर्द, ब्लोटिंग, उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
सांस लेने में परेशानी
बहुत से बच्चों के साथ यह देखने को मिलती है कि वे दूध पीने के बाद उनकी नाक बंद हो जाती है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है, खांसी और बार-बार छींक आने की समस्या भी देखने को मिल सकती है।
बच्चे का बदला हुआ व्यवहार
दूध पीने के बाद बच्चे पेरेंट्स के साथ ठीक से पेश नहीं आते हैं। वे उनसे चिड़चिड़ा व्यवहार करते हैं और उनकी बात भी नहीं सुनते है। ऐसा वे परेशानी होने के कारण करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited