पुरुषों में दिखने वाले ये 8 संकेत और लक्षण बताते हैं कम हो गया है स्पर्म काउंट, जानें क्यों हो जाती है ये समस्या

Low Sperm Count Signs And Symptoms In Hindi: स्पर्म काउंट कम होने के इन संकेत और लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में डॉक्टर के पास जाएं। जीवनशैली में सुधार, नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट के साथ स्पर्म काउंट बढ़ाया जा सकता है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा सकता है।

Signs And Symptoms Of Low Sperm Count In Men

Low Sperm Count Signs And Symptoms In Hindi: पुरुषों में स्पर्म काउंट की कमी या खराब क्वालिटी की समस्या आजकल काफी देखने को मिल रही है। यह एक गंभीर स्थिति है, जिसके कारण पुरुषों में बांझपन की समस्या होती है। इसके चलते लाख कोशिशों के बाद पुरुष पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसके साथ-साथ स्पर्म काउंट कम होने की वजह से पुरुषों में सेक्स से जुड़ी समस्याएं देखने को भी मिल सकती हैं। यह एक शादी-शुदा जोड़े के संबंधों को भी खराब करने में योगदान दे सकता है। स्पर्म काउंट की कमी के कारण पुरुषों की यौन इच्छा में कमी और शीघ्रपतन जैसी समस्याएं भी देखी जाती हैं। अच्छी बात यह है कि अगर पुरुष स्पर्म काउंट की कमी के लक्षणों को शुरुआत में ही पहचान लें, तो वे समय रहते इनमें सुधार कर सकते हैं और बांझपन जैसी स्थिति से बच सकते हैं। बहुत से पुरुष अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने के कारण क्या होते हैं और इसकी कमी होने पर क्या-क्या संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

संबंधित खबरें

पुरुषों में स्पर्म काउंट की कमी के संकेत और लक्षण- Signs And Symptoms Of Low Sperm Count In Men In Hindi

संबंधित खबरें
  1. संभोग के दौरान प्रदर्शन में कमी
  2. यौन गतिविधियों में रुचि कम होना
  3. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
  4. पिता न बन पाने की समस्या
  5. शारीरिक रूप से दिनभर थका हुआ महसूस होना
  6. त्वचा पर बालों की ग्रोथ कम होने, जैसे हाथ और चेहरे के साथ-साथ अन्य हिस्से
  7. अंडकोष के आसपास दर्द रहना, गांठ और सूजन जैसी स्थितियां
  8. चेस्ट या स्तनों का असामान्य रूप से बढ़ना
संबंधित खबरें
End Of Feed