होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जांघों की थुलथुली चर्बी को छांट देंगी ये सिंपल एक्सरसाइज, महीनेभर में लेग्स के साथ हिप्स भी हो जाएंगे टोन

Exercises To Reduce Thigh Fat In Hindi: बहुत से लोगों के साथ अक्सर हम देखते हैं कि उनके शरीर की तुलना में कूल्हों, जांघ और पैरों पर अधिक चर्बी होती है। जो दिखने में बहुत ही खराब लगती है, इसकी कपड़ने पहनने में भी परेशानी होती है। अगर आपकी जांघों पर भी चर्बी जमा हो गई है, तो आपको बता दें कि कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं जिनकी मदद से आप आसानी से टांगों और कूल्हों की चर्बी कम कर सकते हैं।

Exercises To Reduce Thigh Fat  In HindiExercises To Reduce Thigh Fat  In HindiExercises To Reduce Thigh Fat  In Hindi

Exercises To Reduce Thigh Fat In Hindi

Exercises To Reduce Thigh Fat In Hindi: क्या आपको भी जांघों और हिप्स पर जमा एक्स्ट्रा फैट परेशान कर रहा है? टाइट कपड़े पहनने में दिक्कत हो रही है या फिर चलते समय असहज महसूस कर रहे हैं? अगर हां, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है! थोड़ी सी मेहनत और सही एक्सरसाइज़ के साथ आप इस अनचाही चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी महंगे जिम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप घर पर ही इन आसान एक्सरसाइज़ को अपनाकर फर्क महसूस कर सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हम वजन तो कम कर लेते हैं, लेकिन शरीर के कुछ हिस्से जैसे जांघें और हिप्स फिर भी बड़े और बेडौल नजर आते हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि शरीर के कुछ हिस्सों में फैट तेजी से जमा होता है और उसे कम करने के लिए हमें टारगेटेड एक्सरसाइज़ की जरूरत होती है। इसलिए, अगर आप भी अपने हिप्स और जांघों को टोन करना चाहते हैं, तो इन 5 आसान एक्सरसाइज़ को अपने रूटीन में शामिल करें। नियमित रूप से इन्हें करने पर आपको एक महीने में ही फर्क दिखने लगेगा।

जांघों की चर्बी कम करने के लिए कौन सी एक्सरसाइज करें - Exercises To Reduce Thigh Fat And Hips In Hindi

स्क्वाट्स

स्क्वाट्स करने से आपकी जांघों और हिप्स की चर्बी तेजी से कम होती है। इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं, पैरों को कंधे की चौड़ाई जितना खोलें और घुटनों को मोड़ते हुए नीचे बैठें, जैसे किसी कुर्सी पर बैठ रहे हों। फिर वापस खड़े हो जाएं। इसे 15-20 बार दोहराएं।

End Of Feed