Monsoon Health Tips: बारिश के मौसम में क्यों खाएं नीम की पत्तियां, त्वचा ही नहीं इन मामलों में भी हैं फायदेमंद, इन बातों का रखें ध्यान

Neem Health Benefits: नीम के स्वाद से तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीम का सेवन सेहत को कितने फायदे पहुंचा सकता है। आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा के अलावा कई शोध में भी यह बात साबित हो चुकी है कि नीम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। आइये जानते हैं इसके स्वास्थ्य लाभ-

Health Tips in Hindi: नीम के पत्ते के फायदे और नुकसान (Image: Canva)

Monsoon Health Benefits: मानसून का मौसम आ चुका है, बैक्टेरिया और वायरस के पनपने के लिए यह मौसम बेहद अच्छा होता है। इस मौसम में कई प्रकार की बीमारी होने का खतरा बना रहा है। पेट की बीमारियों से लेकर हम स्किन इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में इससे बचाव के लिए प्रकृति ने हैं कई नेचुरल औषधियां प्रदान की हैं। एक ऐसी ही प्राकृतिक औषधि के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं, जिसके सेवन से हमें कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।

नीम बहुत गुणकारी है, इसके फल से लेकर इसकी छाल तक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। नीम का फल बरसात के मौसम में नीम के पेड़ पर गुच्छों में देखा जा सकता है। पीले रंग का यह फल एक अनोखे स्वाद वाला बेहद खास फल है। इसकी पत्तियां में कई गुण भरे हुए हैं। जो लोग नीम के फल का सेवन नहीं कर सकते हैं वह पत्तियों को चबाकर अपने को स्वस्थ रख सकते हैं।

आयुर्वेद के मुताबिक नीम के पेड़ का हर हिस्सा, चाहे वह पत्तियां, टहनियां, छाल, बीज, जड़ें, फल या फूल हों यह सभी सूजन, वायरल फीवर, त्वचा रोगों से लेकर ओरल हेल्थ के लिए पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार में उपयोग किया जाता है। बता दें कि नीम एंटीबैक्टीरियल, एंटीकार्सिनोजेनिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटीमाइरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है।

End Of Feed