Health: कैसे नींद और ब्लड शुगर लेवल एक दूसरे पर डालते हैं असर, कम सोने से होगा डायबिटीज?
Sleep and Blood Sugar Levels: ब्लड शुगर लेवल को सोने के साथ संबंधित हैं। हर रात एक व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल अपने आप बढ़ता है। जिसके साथ ही बता दें कि कम सोने की वजह डायबिटीज भी हो सकती है।
ब्लूड शुगर लेवल और नींद आप में संबंधित हैं।
- आजकल नींद का पैटर्न काफी गलत तरीके से बदल रहा है।
- नींद और ब्लड शुगर लेवल आपस में संबंधित हो सकते हैं।
- कम सोने वाले लोगों को डायबिटीज की समस्या हो सकती है।
हेल्दी ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने के लिए नींद काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पिछले कुछ सालों में लोगों का स्लीप पैटर्न (Sleep Pattern) तेजी से बदल रहा है। कम नींद लेना कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (lack of sleep and blood sugar levels) को जन्म दे सकता है फिर चाहे वो मोटापा हो या शुगर। जिस वजह से यह कहना गलत नहीं होगा की ब्लड शुगर लेवल ही नींद और वजन घटाने के लिए जरूरी है।
संबंधित खबरें
क्या सोने से ग्लूकोज लेवल कम या बढ़ सकता है?
कई लोग इस बात को मानने से इनकार करते हैं, हालांकि कई रिपोर्ट्स के अनुसार नींद ग्लूकोज के स्तर को बढ़ा और कम कर सकती है। हमारे शरीर का ब्लड शुगर लेवल बैलेंस करने के लिए पूरी तरह से नींद लेना काफी जरूरी है। ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जो लोग कम सोने हैं उन्हें शुगर (diabetes) की समस्या से गुजरना पड़ता है।
ब्लड शुगर लेवल नींद को कैसे प्रभावित करता है?
जिस तरह नींद ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करती है, उसी तरह ब्लड शुगर लेवल भी नींद को प्रभावित कर सकता है। टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों पर की गई एक स्टडीज में पाया गया कि हाई ब्लड शुगर लेवल वाले लोगों को अच्छे से नींद नहीं आती। वही सामान्य ग्लूकोज लेवल और प्री डायबिटीज वाले लोगों को भी सही प्रकार से नींद नहीं आती।
डिस्क्लेमर: आर्टिकल में दिए गए सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने या अपने आहार में कोई भी बदलाव करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सलाह लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
हर साल 10 नवंबर को क्यों मनाया जाता है World Immunization Day, जानें इसका इतिहास, महत्व और 2024 की थीम
सर्दियों की सभी समस्याओं को दूर करेंगी ये 2 चीजें, रोज बस ऐसे करना होगा सेवन, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें चमत्कारी फायदे
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे प्लास्टिक की पत्ता गोभी, जानें बाजार में मिलने वाली नकली सब्जी की कैसे करें पहचान?
वेट लॉस के दौरान न खाएं ये 5 फल, 1 इंच भी कम नहीं होगी लटकती तोंद, पहले से अधिक बढ़ सकता है वजन
अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकता है ये प्रदूषण का कहर, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited