Smog In Delhi Noida Ncr: स्मॉग क्या है? जहरीली हवा में सेहतमंद रहने के लिए कौन सी ड्रिंक पिएं, जानें कौन सा मास्क लगाएं
Smog In Delhi Noida NCR: Delhi-NCR के इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है, वहीं ज्यादातर लोग इसे सामान्य कोहरा समझ रहे हैं। लेकिन वास्तव में यह प्रदूषण के कारण होने वाला स्मॉग है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होता है। आज हम आपको बताएं कि स्मॉग क्या है, इससे बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं और स्मॉग से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनना चाहिए?
What Is Smog In Hindi
Smog In Delhi Noida Ncr: दिल्ली एनसीआर में स्मोग ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यहां आसपास के इलाके नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद धुंध की घना परत छा गई है। दिल्ली का Air Quality Index भी 400 के पार पहुंच चुका है, जो दर्शाता है कि यहां अब सांस लेने योग्य नहीं बची है। हालांकि, एनसीआर के अन्य इलाकों में हवा की गुणवत्ता थोड़ी कम खराब देखने को मिली। लेकिन गंभीर प्रदूषण की वजह से दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की स्थिति बन गई है। इसकी वजह से दिल्ली नोएडा एनसीआर के इलाकों में धुंध छा गई है। लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह सर्दियों में कोहरा की धुंध है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। यह धुंध स्मॉग की है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक स्थिति है।
स्मॉग को लेकर लोगों के बीच हम देखते हैं कि जागरूकता की काफी कमी है। आज भी लोग इसे मौसम में होने वाले बदलाव का असर समझते हैं। क्योंकि सर्दियों के मौसम में हर साल कोहरे की वजह से धुंध देखने को मिलती है। लेकिन कोहरे की धुंध और स्मोग दोनों ही बहुत अलग चीजें हैं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल भी पूछते हैं कि आखिर स्मॉग क्या होता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
स्मॉग क्या है - What Is Smog In Hindi
स्मॉग वायु प्रदूषण का एक गंभीर प्रकार है। यह तब होता है जब प्रदूषण का धुआं और काहरा एक साथ मिल जाते हैं। यह धुएं और कोहरे का एक कॉम्बिनेशन है। इसमें प्रदूषण के कण, कई तरह की गैस, धूल, मिट्टी और धातुओं के कण भी होते हैं। इसकी वजह से चीजें धुंधली दिखने लगती हैं। यह एक बहुत खतरनाक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के लिए सांस लेना काफी मुश्किल और जानलेवा हो सकता है। यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकता है। यह हमारी आंख, नाक, गले और फेफड़ों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। इस दौरान गले में खराश, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं।
स्मॉग से बचने के लिए पिएं ये ड्रिंक - Best Drinks To Stay Healthy In Smog In Hindi
स्मॉग के दौरान आप अपने स्वास्थ्य और फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ हर्बल ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं। इनकी मदद से स्मॉग के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और अंगों को नुकसान से बचाने में मदद मिल सकते हैं। यह आपकी गले की खराश और सांस संबंधी समस्याएं भी दूर करती हैं। ऐसे में आप इन ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं,
अदरक और हल्दी का जूस
सुबह के समय 1 टुकड़ा कच्ची हल्दी और अदरक को एक ब्लेंडर जार में डालें। इसमें एक कप पानी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। उसके बाद इसे छानकर एक कप में निकाल लें। इसमें नींबू का रस और चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पिएं।
मुलेठी की चाय
यह चाय एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। इसे पीने से शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद कर सकती है।
एबीसी जूस
आंवला, चुकंदर और गाजर का जूस पीने से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में बहुत मदद मिलती है। यह फेफड़ों को स्वस्थ रखने में भी कारगर है।
ग्रीन टी
आपको बता दें कि इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान को कम करती है। लिवर डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करती है
कैमोमाइल टी
इस चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गले में सूजन और लालिमा को कम करने में मदद कर सकते हैं।
स्मॉग से बचने के लिए कौन सा मास्क लगाएं - Which Mask To Wear In Smog Air Pollution
जहरीली हवा में खुलकर सांस लेने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें। यह आपके फेफड़ों और शरीर के अन्य अंगों को जहरीली हवा के कारण होने वाले नुकसान को कम करते हैं। ऐसे बहुत से मास्क हैं जो प्रदूषण के खिलाफ काफी सुरक्षा प्रदान करते हैं जैसे,
- N95 मास्क
- कपड़े के मास्क
- सर्जिकल मास्क
- एन99/एन 100 मास्क
- एक्टिव कार्बन वाले रेस्पिरेटर
- P95/P99/P100 मास्क
मास्क पहनते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि मास्क आपके चेहरे पर अच्छी तरह से फिट हो। आपको अपनी नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह कवर करके रखना चाहिए। यह कोशिश करनी चाहिए कि आप इन्हें बार-बार न उतारें और न ही बदलें। गीले या डैमेज मास्क पहनने से भी बचना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
शरीर को कमजोर और हड्डियों को खोखला बनाता है इस सफेद रंग के बर्तन में पका खाना! जानें किस धातु के बर्तनों में बना खाना है हेल्दी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited