निकली हुई तोंद को महीने में भर में अंदर कर देगी ये वायरल चाय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये देसी हैक

Social Media Viral Belly Fat Loss Tea: सोशल मीडिया पर पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए एक खास चाय काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस चाय का अगर आप नियमित सेवन करेंगे, तो आसानी से महीने में भर में लटकती तोंद को अंदर कर सकते हैं। यहां जानें इस खास चाय के बारे में..

Viral Belly Fat Loss Tea Benefits

Social Media Viral Belly Fat Loss Tea: बहुत से लोगों के साथ अपने अक्सर देखा होगा कि उनके शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में पेट के एरिया में चर्बी अधिक जमा होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के अन्य अंग किसी न किसी कार्य में यूज होते रहते हैं, लेकिन हमारा पेट वहीं का वहीं रहता है। इसलिए शरीर के बाकी हिस्सों की मांसपेशियां लगातार टोन होती रहती हैं, लेकिन पेट की नहीं। यहां चर्बी जमा होने लगती हैं। लोग इसे कम करने के लिए तरह तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप अपनी डाइट में सुधार कर लें और शारीरिक रूप से एक्टिव रहें, तो आसानी से पेट की चर्बी कम कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें डाइट में शामिल कर लें, तो पेट की चर्बी को मोम की तरह पिघलाने में आपको बहुत मदद मिल सकती है। सोशल मीडिया पर पेट की चर्बी कम करने के लिए एक खास चाय भी खूब वायरल हो रही है। फिटनेस इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन रमिता कौर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बैली फैट कम करने का देसी नुस्खा शेयर किया है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

बैली फैट को मोम की तरह पिघला देगी ये वायरल चाय - Viral Belly Fat Loss Tea Benefits And Recipe

सामग्री:

  • 2-3 तुलसी की पत्तियां
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • एक छोटा टुकड़ा दालचीनी

विधि:

गैस पर एक टी पैन रखें। इसमें 1 कप पानी और सभी सामग्रियां डालें। इसे तब तक उबालें जब तक कि पानी जलकर आधा न रह जाए। बस आपकी वायरल फैट लॉस ड्रिंक तैयार है। सुबह खाली पेट इस चाय का नियमित सेवन करें।

End Of Feed