सुबह उठते ही गले में होती है खराश और खिचखिच? तो आजमाएं ये नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

Health Tips: इस बदलते मैसम में कई लोग सुबह उठने पर गले में खराश और खिचखिच जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अगर आप को सोकर उठते ही ऐसी दिक्कत होने लगती है तो ऐसे में आप यहां दिए कुछ घरेलू उपाय से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

how to treat morning sore throat home remedies in hindi

Health Tips: इन दिनों मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। दिन में कड़ाके की धूप रहती है और रात होते ही ठंड लगने लगती है। मौसम बदलने की वजह से लोग अक्सर मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। वहीं, कई लोग सुबह उठने पर सर्दी, ज़ुकाम, गले में खराश और खिचखिच का सामना करते हैं। हालांकि, गले में खराश की कई वजह हो सकती हैं जैसे- कई बार ज्यादा ठंडा पानी पीने से तो कई बार गले में इन्फेक्शन की वजह से भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमाएं।

खराश और खिचखिच को दूर करने के लिए आजमाएं ये कुछ असरदार घरेलू उपाय (Home Remedies For Sore Throat) -

1) शहद है फायदेमंद

खराश की समस्या दूर करने में शहद असरदार है। एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पिएं। ऐसा करने से गले में खराश में आराम मिलेगा।

2) गर्म पानी से लें भाप

अगर आपके गले में खराश हो या फिर बहुत तेज खांसी आये तो सबसे पहले आप भाप लें। गर्म पानी से भाप लेने पर बंद नाक और गला खुल जाता है। जिससे सांस लेने में आसानी होती है। साथ ही गले की खराश से भी आराम मिलता है।

End Of Feed