Spinal Muscular Atrophy Disease: खतरनाक है ये बीमारी..इलाज में लगते हैं करोड़ो, जानें इसके लक्षण व इलाज

Spinal Muscular Atrophy Treatment, Symptoms, Injection: स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी सबसे भयावह बीमारियों में से एक है। यह नवजात शिशुओं को अपने चपेट में लेती है। इस बीमारी के चपेट में आने के बाद स्पाइनल कॉर्ड कमजोर होने लगता है, बच्चा एक के बाद एक गंभीर बीमारियों के चपेट में आ जाता है। यदि सही समय पर इका इलाज न करवाया जाए तो बच्चा अपनी जान भी गंवा सकता है। यहां जानें क्या है ये बीमारी। इसके कारण, लक्षण और इलाज।

क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Spinal Muscular Atrophy Treatment, Symptoms, Injection: स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) यह एक जेनेटिक बीमारी है। इससे सीने की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं और व्यक्ति को सांस लेने में समस्या आती है। यदि सही समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। इस बीमारी का इलाज करवाना भी एक आम आदमी के लिए इतना आसान (Spinal Muscular Atrophy Treatment) नहीं है। इस वायरस के चपेट में आने से बच्चे की मांसपेशियां कमजोर होत जाती हैं, वो बिना सहारे के बैठ या खड़े नहीं हो पाते। साथ ही खाना निगलने में भी परेशानी होती है। बता दें इस बीमारी के चपेट में आने के बाद स्पाइनल कॉर्ड काम करना बंद कर देता है, जिससे मांसपेशियां सूखने लगती हैं और बच्चा एक के बाद एक भयावह बीमारी से ग्रस्त होता चला जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटेन में 60 में से एक बच्चा इस भयावह बीमारी से (Spinal Muscular Atrophy Symptoms)संक्रमित है। ये बीमारी अधिकतर नवजात शिशुओं में देखने को मिलती है। इस बीमारी का इलाज भी बहुत दुर्लभ होता है इसके लिए इंजेक्शन बाहर से इंपोर्ट करवाना पड़ता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी और कौन सा स्टेज होता है खतरनाक।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed