डायबिटीज-बीपी मरीजों के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं बासी रोटियां, जानिए क्यों करना चाहिए इसका सेवन

Basi Roti For Diabetes: Basi Roti For Diabetes: डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करना सबसे बड़ी चुनौती है। क्या बासी रोटी खाने से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है? क्या बासी रोटी के सेवन से भी ब्लड प्रेशर सामान्य हो सकता है? यहां हम इन्हीं सवालों के जवाब बता रहे हैं...

क्या बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी हो सकता है कंट्रोल?

Health Benefits & Uses Of Baasi Roti: अक्सर हम रात की बासी रोटियां सुबह नहीं खाते और सुबह की बासी रोटियां रात को नहीं खाते। क्‍योंकि हम बासी रोटियां खाने से बचते हैं। हम अक्सर बासी रोटियों को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बासी रोटियां खाने के फायदे?

बासी खाना आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। कहा जाता है कि 12 घंटे से ज्यादा बासी खाना (Best breads for weight loss and diabetics) खाने से डायरिया, फूड पॉइजनिंग, एसिडिटी और कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि बासी खाने को दोबारा गर्म करना कुछ मामलों में सेहत के लिए घातक भी हो सकता है।

लेकिन आपको बता दें कि सभी बासी खाने सेहत के लिए हानिकारक नहीं होते हैं। कुछ अनाज ऐसे होते हैं जो बासी होने के बाद भी फायदेमंद होते हैं और उनमें से एक है गेहूं। ज्यादातर भारतीय घरों में चपाती आमतौर पर गेहूं के आटे से बनाई जाती है और हम भारतीयों को आवश्यकता से अधिक खाना पकाने की आदत है। इसलिए हमारे पास आमतौर पर बचा हुआ खाना होता है जो या तो गाय या कुत्तों को दिया जाता है। लेकिन बासी चपाती का सेवन आप भी कर सकते हैं। बासी रोटी (How many calories are there in Basi roti?) खाने के फायदे जानने के लिए आगे पढ़ें-

End Of Feed