मोबाइल पर 30 मिनट से ज्यादा बात करने से हो सकते हैं Hypertension के शिकार, सर्वे में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

What is Hypertension: हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप के कारण दिल के दौरे और स्ट्रोक आते हैं। इससे अकाल मृत्यु भी हो सकती हैं। इसी के साथ एक चौका देने वाली स्टडी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि 30 मिनट से ज्यादा अगर फोन पर बात की जाए तो आप हाइपरटेंशन के शिकार हो सकते हैं।

Talking On Phone lead to Hypertension

मोबाइल पर बात करने से Hypertension के हो सकते हैं शिकार

How Mobile Harms Human Life: हाल ही में शोधकर्ताओं ने पाया है कि मोबाइल फोन पर प्रति सप्ताह 30 मिनट या उससे अधिक समय तक बात करने से व्यक्ति हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप का शिकार हो सकता है। इस स्थिति में ब्लड प्रेशर हाई होने की संभावना 12 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि मोबाइल फोन से रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा निकलता है, जो हर वर्ग के लोगों में हाइपरटेंशन के जोखिम को बढ़ा सकता है। बता दें, हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का एक प्रमुख कारक है, जिससे अचानक मृत्यु भी हो सकती है।

चीन के अध्ययन लेखक जियानहुई किन ने कहा, "लोग मोबाइल पर बात करने में जितने मिनट बिताते हैं, वह दिल के स्वास्थ्य के लिए बेहद मायने रखता है, अधिक मिनटों का मतलब अधिक खतरा है।" साथ ही किन ने ये भी कहा कि जब लोग हैंड्स-फ़्री सेट-अप का इस्तेमाल करते थे, तब ब्लड प्रेशर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता था। हालांकि निष्कर्षों की पुष्टि करने के लिए अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।

कैसे हुई इसकी पुष्टि

इसकी जांच करने के लिए, बिना उच्च रक्तचाप वाले 37 से 73 वर्ष की आयु के कुल 212,046 वयस्कों को इस अध्ययन में शामिल किया गया। इसके बाद टचस्क्रीन क्वश्चनरी के माध्यम से उन्हें स्वयं कॉल पर बात करने की डिटेल्स एकत्र करने कहा गया। उस बेसलाइन में उपयोग के वर्ष, हैंड्स-फ्री डिवाइस और प्रति सप्ताह बात किए गए घंटे आदि सवाल शामिल थे।

12 वर्षों में 7 प्रतिशत तक बढ़ा ब्लड प्रेशर

करीब 12 वर्षों की स्टडी के बाद 13,984 प्रतिभागियों में हाई ब्लड प्रेशर का मामला देखा गया। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले, जिन्होंने इस सप्ताह में सिर्फ एक बार मोबाइल फोन का उपयोग किया है; वो गैर-उपयोगकर्ताओं की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक खतरे में पाए गए।

6 घंटे से अधिक बात करने वाले में 25% अधिक दिखा मामला

स्टडी के अनुसार, प्रति सप्ताह फोन कॉल पर 30 मिनट से कम समय बिताने वाले प्रतिभागियों की तुलना में 30 मिनट या उससे अधिक समय तक मोबाइल पर बात करने वाले में उच्च रक्तचाप की संभावना 12 % अधिक देखी गई। ये परिणाम महिलाओं और पुरुषों के लिए बिल्कुल समान थे। वहीं, जिन्होंने प्रति सप्ताह 30-59 मिनट, 1-3 घंटे, 4-6 घंटे और 6 घंटे से अधिक मोबाइल उपयोग किया था। उनमें क्रमशः 8 प्रतिशत, 13 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और 25 प्रतिशत अधिक उच्च रक्तचाप पाया गया।

जेनेटिक हाई ब्लड प्रेशर वाले में 33% खतरा अधिक

व्यक्ति जो आनुवंशिक उच्च रक्तचाप वाले हैं और 30 मिनट से ज्यादा फोन पर बात करते हैं, उनमें बिना आनुवंशिक वाले की अपेक्षा हाई ब्लड प्रेशर के होने की संभावना करीब 33 % अधिक देखी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited