शुगर कंट्रोल करने वाली दवा हार्ट अटैक से बचाव में कर सकती है मदद, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Study Shows Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi: डायबिटीज और दिल के मरीजों पर किए गए अध्ययन में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अध्ययन में बताया गया है कि शुगर के मरीजों की दी जाने वाली एक खास दवा हार्ट अटैक और अन्य दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद कर सकती है। यहां जानें इसके बारे में सबकुछ...

Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi

Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi

Study Shows Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi: डायबिटीज सिर्फ शुगर बढ़ने की बीमारी नहीं है, यह दिल और किडनी पर भी असर डालती है। लेकिन अब एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाली दवा सोटाग्लिफ्लोज़िन हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को भी 23% तक कम कर सकती है!

यह स्टडी द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई है। रिसर्च में पाया गया कि यह दवा खासतौर पर डायबिटीज और किडनी के मरीजों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह दिल की बीमारियों का खतरा भी कम कर सकती है।

सोटाग्लिफ्लोज़िन क्या है और कैसे काम करती है?

यह दवा Inpefa नाम से भी जानी जाती है। यह शरीर में SGLT1 और SGLT2 नाम के दो प्रोटीन को ब्लॉक करके ब्लड शुगर कंट्रोल करती है।

SGLT1 ब्लॉकेज - यह आंतों में शुगर का अवशोषण कम करता है।

SGLT2 ब्लॉकेज - यह किडनी में शुगर को रोके रखता है और शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

इसका असर सिर्फ शुगर कम करने तक सीमित नहीं रहता, बल्कि दिल और किडनी पर भी पॉज़िटिव असर डालता है।

स्टडी में क्या सामने आया?

इस रिसर्च में 10,584 मरीज शामिल थे, जिनमें पहले से ही डायबिटीज, किडनी डिजीज और हार्ट प्रॉब्लम का खतरा था। इन्हें 16 महीने तक सोटाग्लिफ्लोज़िन या प्लेसिबो (डमी दवा) दी गई।

परिणाम हैरान करने वाले थे - जिन मरीजों नेसोटाग्लिफ्लोज़िन ली, उनमें हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा 23% तक कम हो गया।

डायबिटीज, किडनी और दिल की बीमारियां कैसे जुड़ी हैं?

  • हाई ब्लड शुगर किडनी को नुकसान पहुंचाता है, जिससे वह सही से काम नहीं कर पाती।
  • कमजोर किडनी से शरीर में फ्लूइड जमा होने लगता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
  • यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है।

इसलिए अगर कोई दवा एक साथ ब्लड शुगर, दिल और किडनी - तीनों की रक्षा कर सके, तो यह डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।

डॉक्टर्स क्या कहते हैं?

इस स्टडी के प्रमुख रिसर्चर डॉ. दीपक एल. भट्ट के मुताबिक, "सोटाग्लिफ्लोज़िन का असर दूसरी दवाओं से अलग है। यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में एक बड़ी उम्मीद हो सकती है।"

क्या यह दवा सभी के लिए सही है?

हालांकि इस दवा के फायदे काफी अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन हर मरीज के लिए यह सही होगी या नहीं, यह डॉक्टर ही तय कर सकते हैं। अगर आपको पहले से हार्ट या किडनी की बीमारी है, तो डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited