होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शुगर कंट्रोल करने वाली दवा हार्ट अटैक से बचाव में कर सकती है मदद, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Study Shows Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi: डायबिटीज और दिल के मरीजों पर किए गए अध्ययन में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अध्ययन में बताया गया है कि शुगर के मरीजों की दी जाने वाली एक खास दवा हार्ट अटैक और अन्य दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद कर सकती है। यहां जानें इसके बारे में सबकुछ...

Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In HindiDiabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In HindiDiabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi

Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi

Study Shows Diabetes Drug Can Decrease Heart Disease Risk In Hindi: डायबिटीज सिर्फ शुगर बढ़ने की बीमारी नहीं है, यह दिल और किडनी पर भी असर डालती है। लेकिन अब एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाली दवा सोटाग्लिफ्लोज़िन हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को भी 23% तक कम कर सकती है!

यह स्टडी द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई है। रिसर्च में पाया गया कि यह दवा खासतौर पर डायबिटीज और किडनी के मरीजों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह दिल की बीमारियों का खतरा भी कम कर सकती है।

सोटाग्लिफ्लोज़िन क्या है और कैसे काम करती है?

यह दवा Inpefa नाम से भी जानी जाती है। यह शरीर में SGLT1 और SGLT2 नाम के दो प्रोटीन को ब्लॉक करके ब्लड शुगर कंट्रोल करती है।

End Of Feed