इस लिमिट से कम हुआ स्पर्म काउंट तो बच्चा पैदा करना होगा मुश्किल,दुनिया भर में बजी खतरे की घंटी
Sperm count in Male: साल 1973 से 2018 के बीच औसतन हर साल 1.2 फीसदी स्पर्म काउंट में गिरावट आ रही थी। लेकिन अगर इसी डाटा को साल 2000 के बाद से देखा जाय तो स्पर्म काउंट में सालाना 2.6 फीसदी की दर से गिरावट आ रही है। जिसका सीधा असर प्रजनन क्षमता पर पड़ रहा है।
पुरूषों पर चौकाने वाला खुलासा
मुख्य बातें
- साथ ही कम स्पर्म काउंट की वजह से गंभीर बीमारी होने का खतरा भी है।
- दुनिया भर के पुरूषों के स्पर्म काउंट में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
- 53 देशों के 57 हजार पुरूषों पर रिसर्च किया गया।
Sperm count in Male: भले ही दुनिया की आबादी 800 करोड़ पहुंच गई है। लेकिन एक नई रिसर्च ने दुनिया भर में वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है। ऑक्सफोर्ड अकेडिमक में छपे रिसर्च के अनुसार दुनिया भर में पुरूषों के स्पर्म काउंट में तेजी से गिरावट आ रही है। जिसका असर आने वाले दिन मनुष्य के प्रजनन दर में हो सकता है। यानी पुरूषों में बच्चे पैदा करने की क्षमता कम हो रही है। रिसर्च के अनुसार, पुरूषो में स्पर्म काउंट प्रति मिली लीटर 104 से गिरकर 49 पर आ गया है। यानी 50 फीसदी से ज्यादा स्पर्म काउंट में गिरावट आई है।
इस तरह गिर रहा है स्पर्म काउंट
रिसर्च पर यूरो न्यूज से बात करते है हुए वैज्ञानिकों ने बताया कि साल 1973 से 2018 के बीच औसतन हर साल 1.2 फीसदी स्पर्म काउंट में गिरावट आ रही थी। लेकिन अगर इसी डाटा को साल 2000 के बाद से देखा जाय तो स्पर्म काउंट में सालाना 2.6 फीसदी की दर से गिरावट आ रही है। कमी की वजह क्या है, इसकी ठोस वजह तो रिसर्च में सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसे अनुमान है कि लाइफस्टाइल, प्रदूषण और केमिकल के इस्तेमाल का असर हुआ है। साथ ही कम स्पर्म काउंट की वजह से गंभीर बीमारी होने, जैसे टेस्टिकुलर कैंसर आदि का जोखिम भी बढ़ता है। रिसर्च में दुनिया भर के 53 देशों के 57 हजार पुरूषों के स्पर्म की जांच की गई है।
इस लिमिट से नीचे पर गर्भधारण पर पड़ता है असर
यूरो न्यूज के अनुसार आम तौर पर अगर प्रति मिली लीटर स्पर्म काउंट 40-50 मिलियन के स्तर पर आ जाता है, तो यह खतरे की घंटी है, क्योकि इसका असर बच्चे पैदा करने की क्षमता पर पड़ सकता है। और मौजूदा रिसर्च के अनुसार लैटिन अमेरिकी देशों से लेकर यूरोप, एशिया के देशों में पुरूषों के स्पर्म काउंट में कमी आई है। ऐसे में अगर , पुरूषों में प्रति मिली लीटर 40-50 मिलियन स्पर्म काउंट से नीचे आ जाता है, तो उसका सीधा असर प्रजनन क्षमता पर पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited