क्या है cervical cancer vaccine जिसकी सुधा मूर्ति ने की सिफारिश, जानें कितनी होगी कीमत और किस उम्र की महिलाओं का होगा वैक्सीनेशन

Sudha Murthy on cervical cancer vaccine: देश के जाने माने उद्योगपति और इंफोसिस के मालिक Narayana Murthy की पत्नी Sudha Murthy ने राज्यसभा में महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर के लिए एक टीकाकरण का मुद्दा उठाया है। आइए जानते हैं क्या है क्या है ये वैक्सीन और कितनी होगी इसकी कीमत?

Sudha Murthy

Sudha Murthy

राज्यसभा की मनोनीत सदस्य सुधा मूर्ति ने राज्यसभा में दी अपनी पहली स्पीच में महिलाओं को लेकर काफी अहम मुद्दा उठाया है। वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रही थीं। अपने पहले भाषण में सुधा ने महिलाओं के एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे को सदन में उठाया। सुधा ने महिलाओं में तेजी से फैल रहे सर्वाइकल कैंसर की ओर सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि महिलाओं को जब सर्वाइकल कैंसर का पता उसके आखिरी स्टेज में जाकर चलता है। तब तक काफी देर हो चुकी होती है। इसके चलते बहुत सी महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इसलिए सरकार को महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का एक वृहद अभियान चलाने की जरूरत है। आइए जानते हैं क्या है सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन और किस आयु की महिलाओं का होगा वैक्सीनेशन?

क्या होगी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की कीमत?साल 2023-24 का अंतरिम बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन की कीमत के बारे में भी बोलते हुए बताया था कि अभी तक भारतीय बाजार में उपलब्ध वैक्सीन की कीमत 3 से 5 हजार रुपए के बीच है। जो सभी के लिए अफॉर्ड कर पाना मुश्किल है। इसलिए इस वैक्सीन का उत्पादन अब भारत में शुरू कराया जाएगा जिससे उसकी अनुमानित कीमत 200-400 रूपए के बीच आंकी जा रही है।

किस उम्र की महिलाओं का होगा वैक्सीनेशन?बजट भाषण में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार ऐसी योजना बनाने जा रही है। जिसमें सरकार नि:शुल्क तौर पर 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन कराएगी। सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के अभियान की तरफ तेजी से बढ़ने के लिए सुधा मूर्ति ने भी सरकार को आगाह किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited