Skin Allergy: गर्मी में हो रही स्किन एलर्जी, दाने और रैशेज, तो इन तरीकों से पाएं निजात
Tips to Get Relief from skin allergy: गर्मी अपने साथ कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आती है जिसमें त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे पिम्पल, रैशेज, एलर्जी और दाने होना आम बात है। अगर आप भी इन दिनों गर्मी की इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो कुछ आसान से उपायों को अपनाकर आप इन त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
summer skin care tips (Istock)
Tips to Get Relief from
आज हम आपके गर्मी में होने वाली ऐसी ही समस्याओं से बचाव के कुछ उपाय लेकर आए हैं। इन असरदार घरेलू उपायों को अपनाकर आप गर्मी में होने वाली इन दिक्कतों से बच सकते हैं।
सेब का सिरका
गर्मी के मौसम में स्किन संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए सेब का सिरका कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको नहाते वक्त अपने पानी में थोड़ी मात्रा में सेब का सिरका मिला लेना है। एप्पल साइड विनेगर मिले पानी से नहाने से आपकी स्किन का पी.एच. लेवल सामान्य रहता है और तेज धूप में हमारी स्किन को बर्न होने से भी बचाता है।
ग्रीन-टी
तेज धूप और अल्ट्रावॉयलेट किरणों से हमारी त्वचा की ऊपरी परत जल जाती है जिससे हमारी स्किन पर काले चकत्ते जैसे पड़ जाते हैं जिससे निजात पाने के लिए ग्रीन-टी एक बेहद कारगर उपाय है। ग्रीन-टी के बैग को लेकर 1 कप पानी में कुछ समय के लिए डुबाकर रख दें और फिर इस पानी को फ्रीजर में रखकर बर्फ बना लें। अब इस बर्फ को बर्न स्किन के ऊपर लगाएं। त्वचा को बहुत राहत मिलेगी।
नीम
एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नीम हमारी त्वचा पर होने वाली एलर्जी के लिए रामबाण उपाय है। एलर्जी से बचाव के लिए नीम के पत्तों को रात के समय पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उनका पेस्ट बनाकर एलर्जी वाले स्थान पर लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए इसका प्रयोग सप्ताह में 2 बार अवश्य करें। स्किन एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को चाहिए कि वह नहाने में साबुन का प्रयोग ना करें।
कपूर और नारियल तेल
गर्मी के कारण यदि आपको स्किन पर खुजली की समस्या हो रही है तो इससे निजात पाने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर स्किन पर लगाएं। इसके लिए आप कपूर को एकदम बारीक पीस लें और उसे नारियल के तेल में मिलाकर 2-3 दिन के लिए धूप में रखें। अब तैयार हुए इस नुस्खे को दिन में 2 बार खुजली वाली जगह पर लगाएं बहुत जल्द आराम होगा।
एलोवेरा जेल
सनबर्न हुई त्वचा को आराम देने के लिए एलोवेरा बेहद कारगर उपाय है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन रैशेज को ठीक करने में मददगार होते हैं। इसके लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले सनबर्न वाली जगहों पर थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
गले की खराश का First Aid है ये रसीला फल, सूजन और खांसी से दिलाता है राहत, आयुर्वेदाचार्य ने बताए चमत्कारी फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited