Skin Allergy: गर्मी में हो रही स्किन एलर्जी, दाने और रैशेज, तो इन तरीकों से पाएं निजात

Tips to Get Relief from skin allergy: गर्मी अपने साथ कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आती है जिसमें त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे पिम्पल, रैशेज, एलर्जी और दाने होना आम बात है। अगर आप भी इन दिनों गर्मी की इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो कुछ आसान से उपायों को अपनाकर आप इन त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

summer skin care tips (Istock)

Tips to Get Relief from skin allergy: गर्मी का मौसम जोर-शोर से आ चुका है। गर्मी में पड़ने वाली तेज धूप जब सीधी हमारी त्वचा पर पड़ती है तो त्वचा संबंधी समस्या जैसे रैशेज, एलर्जी और पिम्पल आदि हो जाते हैं। धूप में मौजूद पराबैंगनी या अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए गर्मी के मौसम हमें इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि हम बिना शरीर को ढके धूप में ना निकलें क्योंकि गर्मी में तपते सूर्य की पराबैंगनी किरणें हमारी त्वचा की ऊपरी परत को जला देती है। इससे स्किन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आज हम आपके गर्मी में होने वाली ऐसी ही समस्याओं से बचाव के कुछ उपाय लेकर आए हैं। इन असरदार घरेलू उपायों को अपनाकर आप गर्मी में होने वाली इन दिक्कतों से बच सकते हैं।

सेब का सिरका

गर्मी के मौसम में स्किन संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए सेब का सिरका कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको नहाते वक्त अपने पानी में थोड़ी मात्रा में सेब का सिरका मिला लेना है। एप्पल साइड विनेगर मिले पानी से नहाने से आपकी स्किन का पी.एच. लेवल सामान्य रहता है और तेज धूप में हमारी स्किन को बर्न होने से भी बचाता है।

End Of Feed