गर्मियों में बढ़ गया घुटनों का दर्द तो पिएं ये ड्रिंक, झट से दूर होगी जोड़ों की ऐंठन और किट-किट की आवाज

Summer Drinks To Relieve Joint Pain: आमतौर पर दर्द की समस्या सूजन की वजह से देखने को मिलती है। इसकी वजह से जोड़ों में जकड़न हो जाती है और मूवमेंट करने पर तकलीफ होती है। जोड़ों की सूजन और जकड़न दूर करने में कुछ ड्रिंक्स बहुत प्रभावी हैं। यहां जानें राहत के लिए बेस्ट ड्रिंक्स।

Drinks To Relieve Joint Pain In Summer

Drinks To Relieve Joint Pain In Summer

Summer Drinks To Relieve Joint Pain: बहुत से लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि मौसम बदलने पर उनके घुटने व जोड़ों में दर्द होने लगता है। वहीं, जिन लोगों को पहले से जोड़ों में दर्द की समस्या है, इसकी वजह से उनकी परेशानियां और भी बढ़ने लगती हैं। गर्मियों के मौसम में भी बहुत से लोगों की जोड़ों में तकलीफ बढ़ जाती है। इसकी वजह से गर्मी के मौसम में उन्हें काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। दर्द की वजह से उनका उठना-बैठना और चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। वे दिन भर के सामान्य काम भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए गर्मियों में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है। आमतौर पर दर्द की समस्या सूजन की वजह से देखने को मिलती है। इसकी वजह से जोड़ों में जकड़न हो जाती है और मूवमेंट करने पर तकलीफ होती है। जोड़ों की सूजन और जकड़न दूर करने में कुछ ड्रिंक्स बहुत प्रभावी हैं। ये न सिर्फ आपकी जोड़ों की तकलीफ दूर करेंगी, बल्कि शरीर में पानी की कमी को रोकने में भी मदद करेंगी। इस लेख में हम आपको घुटनों व जोड़ों में दर्द दूर करने के लिए कुछ प्रभावी ड्रिंक्स बता रहे हैं।

घुटने व जोड़ों के दर्द से राहत के लिए पिएं ये ड्रिंक्स - Drinks To Relieve Joint Pain In Summer

1. हल्दी वाला दूध

हल्दी में प्राकृतिक रूप से सूजन दूर करने वाले गुण होते हैं। हल्दी वाला दूध सूजन दूर करने के लिए सबसे प्रभावी ड्रिंक्स में से एक है। आप सुबह नाश्ते में या रात को सोने से पहले दूध में आधा चम्मच हल्दी और चुटकी भर काली मिर्च उबालकर पी सकते हैं।

2. अनानास का रस

यह जूस हम में से ज्यादातर लोगों के पसंदीदा ड्रिंक्स में से एक है। इसमें ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होते हैं। यह शरीर में एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करता है। इस तरह यह जोड़ों की जकड़न को भी दूर करता है। इसे पीने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

3. अदरक वाली हर्बल चाय

इस चाय का सेवन गठिया के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण जोड़ों की सूजन दूर करने में बहुत प्रभावी हैं। कप में डालने के बाद हल्का ठंडा हो जाने पर इसमें शहद मिलाकर पीने से जोड़ों के दर्द की छुट्टी होती है।

4. ग्रीन टी

अदरक की चाय की तरह इस चाय में भी एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस चाय का सेवन गठिया रोगियों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे पीने से जोड़ों की जकड़न दूर होता और दर्द में आराम मिलता है।

5 . चेरी का रस

जोड़ों के दर्द से राहत प्रदान करने वाली यह सबसे प्रभावी ड्रिंक्स में से एक है। यह दर्द से राहत के लिए दवा की तरह काम करती है। इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह पीने में बहुत स्वादिष्ट होता है और शरीर को हाइड्रेट रखता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited