Summer Superfoods: शरीर की गर्मी कम करती हैं ये 5 चीजें.. तपती दोपहरी में खा ली तो बॉडी रहेगी ठंडी-ठंडी कूल कूल
Summer Superfoods (गर्मी में क्या खाएं): गर्मियों के मौसम में अच्छा खाना तो शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। लू तो तेज धूप के कारण शरीर का तापमान बढ़ सकता है, ऐसे में यहां देखें गर्मियों में बॉडी का तापमान सही रखने के लिए क्या खाएं, गर्मियों के लिए सुपरफुड्स।
Summer foods that keep your body cool
Summer Superfoods (गर्मी में क्या खाएं): चुभती-जलती गर्मी वाले इस मौसम में अपनी सेहत का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। लू और तेज धूप वाले इस मौसम में अक्सर ही डिहाइड्रेशन तो शरीर में गर्मी बढ़ने की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में हर किसी को ही इस मौसम में अच्छा खाने से लेकर शरीर को हाइड्रेटेड रखना मुख्य हो सकता है। शरीर में गर्मी बढ़ जाने के कारण कई तरह की दिक्कत हो सकती है, ऐसे में यहां देखें गर्मियों में बॉडी को कूल रखने के लिए क्या खाना चाहिए। गर्मियों में शरीर को ठंडा कैसे रखें, समर सुपरफुड्स इन हिंदी।
गर्मियों में शरीर को ठंडा कैसे रखें, Foods to keep Body Cool in Summer
नारियल पानी
शरीर को ठंडा रखने के लिए नारियल पानी बहुत ही ज्यादा हेल्दी हो सकता है। नारियल पानी में मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम जैसे कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर की गर्मी कम करने में मदद कर सकते हैं।
पुदीने का पानी
गर्मियों को काटने के लिए पुदीने या मिंट का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। ठंडी तासीर की वजह से पुदीना बॉडी को काफी ठंडक पहुंचाता है। इसी के साथ साथ पुदीना में एंटीबैक्टीरियल तो एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते है है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है।
खीरे का जूस
शरीर को ठंडक पहुंचाना के लिए खीरे का जूस भी बहुत फायदेमंद होता है। आपको अपनी गर्मियों वाली डाइट में खीरा जरूर शामिल करना चाहिए। खीरे का सेवन शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और बॉडी को डिटॉक्स भी करता है।
छाछ
गर्मियो में छाछ पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद है, छाछ लू तो शरीर में गर्मी आदि की दिक्कत भी दूर कर सकती है। प्रोटीन और अच्छे वाले बैक्टीरिया से भरपूर छाछ आपको बहुत ठंडा रखेगी।
इसी के साथ साथ गर्मियों में तरबूज, एलोवेरा, हरी पत्तेदार सब्जियां, सिटरस फल, एवोकाडो तो प्याज आदि का सेवन भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको जरूर ही अपनी गर्मियों वाली डाइट में इन चीजों को शामिल करना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited